menu-icon
India Daily

Uttar Pradesh Weather Update: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, UP के इन जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम बदला, बीते 24 घंटों में कई जिलों में बारिश हुई. अगले 2-3 दिनों तक गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
uttar pradesh weather update
Courtesy: AI generated

Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. बीते 24 घंटे में जहां पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं पूर्वी यूपी में अब भी गर्मी और उमस का प्रकोप जारी है. संभल के गुन्नौर में सबसे अधिक 8 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली. दूसरी ओर, प्रयागराज में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है.

मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है और साथ ही बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है. पूर्वी यूपी में भी हल्की बारिश के साथ उमस भरी गर्मी बनी रह सकती है, जिससे लोगों को कुछ राहत जरूर मिल सकती है.

अगले दो-तीन दिन का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 17 और 18 जून को प्रदेश में मौसम और ज्यादा सक्रिय होगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी का सिलसिला तेज हो सकता है. खासकर 18 जून को कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी में भी गर्जन के साथ तेज बारिश और हवाओं की संभावना है.

इन जिलों को किया गया अलर्ट पर

- संभल, बरेली, रामपुर, कन्नौज और इटावा में तेज बारिश और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.

- प्रयागराज, फतेहपुर, गाजीपुर, कुशीनगर: यहां बारिश के कारण गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है.

- लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, उन्नाव: इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

- वाराणसी, चंदौली, जौनपुर: इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा बना हुआ है.

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. विशेषकर उन जिलों में जहां भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है, वहां के लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और मौसम अपडेट्स पर नजर बनाए रखें. जलभराव और यातायात बाधित होने की स्थिति में पूरी सतर्कता बरतें.