बैंक फ्रॉड के मामले अक्सर बड़ी कंपनियों और कारोबारी घरानों से जुड़े होते हैं, लेकिन हाथरस का यह मामला चौंकाने वाला है. यहां एक हलवाई की दुकान चलाने वाले युवक ने 500 रुपये से शुरूआत कर करोड़ों का फ्रॉड कर डाला. एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के अनुसार हाथरस कोतवाली गेट क्षेत्र के विष्णुपुरी मोहल्ले का रहने वाला आकाश नाम का युवक मां चामुंडा देवी नाम से मिठाई की दुकान चलाता था. आकाश ने आगरा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में केवल 500 रुपये जमा करके एक सेविंग अकाउंट खोला. देखने में यह बिल्कुल सामान्य खाता था, लेकिन यही खाता आगे चलकर करोड़ों की धोखाधड़ी का जरिया बन गया.
आकाश ने अपने सेविंग अकाउंट को करंट अकाउंट में बदलवा लिया. इसके बाद उसने बैंक की ओवरड्राफ्ट सुविधा का गलत इस्तेमाल शुरू किया. यह सुविधा किसी खाताधारक को उसकी जमा राशि से अधिक पैसे निकालने की इजाजत देती है, लेकिन यह अस्थायी कर्ज होता है जिस पर ब्याज देना पड़ता है. आकाश ने इस खामी का फायदा उठाकर बार-बार ओवरड्राफ्ट लिया और देखते ही देखते करीब 5 करोड़ रुपये बैंक से निकाल लिए. बताया जाता है कि इनमें से लगभग 3.5 करोड़ रुपये उसने शेयर मार्केट में निवेश कर दिए.
जब बैंक को इस अनियमितता का पता चला तो मामला तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुंचा. एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (एसओजी) का गठन किया. जांच में साफ हो गया कि एक हलवाई ने ही बैंकिंग सिस्टम की कमजोरियों का फायदा उठाकर करोड़ों रुपये का घोटाला किया.
पुलिस ने आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 6 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की गहन जांच चल रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस फ्रॉड में और लोग भी शामिल तो नहीं हैं. फिलहाल आकाश से पूछताछ जारी है और पुलिस उसके द्वारा किए गए शेयर मार्केट निवेश की भी जांच कर रही है.