menu-icon
India Daily

दलित युवती से बलात्कार करने पर पंचायत ने सुनाया क्रूर फैसला, मामला दबाने के लिए युवती को देने पड़े 2.5 लाख

21 साल की दलित लड़की से हुए बलदकार पर पंचयात ने 2.5 लाख में मामले को रफा दफा करने को बोला. आरोपी ससुराल में लड़की की वीडियो लीक करने से लेकर उसे जान से मरने की धमकी दे रहा था, जिसका नतीजा अब उसपे पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करी है.

Anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
meerut assault case
Courtesy: pinterest

Meerut Rape Case: मेरठ का एक रेप केस काफी चर्चा में आया था. दरअसल, अगस्त 2023 में 21 साल की दलित लड़की के साथ एक ऊंची जाति के आदमी ने रेप किया था. इस घटना के बाद गांव के बड़े बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई और परिवार को मामला दबाने के लिए 2.5 लाख रुपये देने को कहा. लड़की की शादी तय होने के बाद उस आदमी ने उसके होने वाले पति को एक गलत वीडियो भेज दिया जिससे उसकी शादी टूट गई. इसके बाद उस आदमी के परिवार ने पैसे वापिस मांग लिए. 

लड़की के पिता ने बताया की उनकी बेटी के साथ इस घटना के बाद पंचायत में उन्हें मामला वापिस लेने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने गांव छोड़कर दूसरी जगह शादी तय कर दी, लेकिन आरोपी ने वहां भी वीडियो लीक कर दिया. लड़की की मां ने बताया की आरोपी के परिवार ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए.

क्या है पुलिस का कहना

पुलिस ने यह जानकारी दी की पहले उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गयी थी, लेकिन अब शिकायत मिलने पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने यह बताया की वह इस केस पर और छान बीन करनी बाकी है जिसके बाद वह आरोपियों को पकड़ लेंगे.

हाफिजपुर के SHO (आशीष कुमार) ने कहा,'घटना की शुरुआती सूचना मुझे नहीं दी गई. अब एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई है, जिसके बाद IPC सेक्शन 376 (बलात्कार), 354 (हमला या आपराधिक बल) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. SHO ने कहा,'घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई हैं और गिरफ्तारियां की जाएंगी.