menu-icon
India Daily

Maharajganj Accident: गूगल मैप ने ले ली जान! अधूरे फ्लाईओवर पर लटक गई कार, बाल-बाल बचा युवक

Maharajganj Accident: जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी एक युवक मंगलवार रात 1 बजे नेपाल जाने के लिए गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकला था और फिर...

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
 dangling from flyover up
Courtesy: social media

Maharajganj Accident: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक युवक की कार गूगल मैप के गलत निर्देश के कारण देर रात एक अधूरे फ्लाईओवर पर चढ़ गई और आधी लटक गई. युवक ने बताया कि मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वह इस रास्ते पर आया था, लेकिन फ्लाईओवर के अचानक खत्म होने से यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि कार एक मिट्टी के ढेर और मलबे पर अटक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी एक युवक मंगलवार रात 1 बजे नेपाल जाने के लिए गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकला था. वह गूगल मैप की मदद से रास्ता तय कर रहा था. लेकिन रास्ते में महराजगंज के भाईया फरेंदा गांव के पास एक अधूरे फ्लाईओवर तक पहुंचते ही उसकी कार तेज रफ्तार से उस पर चढ़ गई.

न कोई बैरिकेडिंग, न कोई चेतावनी

वह फ्लाईओवर निर्माणाधीन था और वहां कोई बैरिकेडिंग, संकेत या चेतावनी का बोर्ड नहीं था. अंधेरे में युवक को अंदाजा ही नहीं हुआ कि आगे सड़क खत्म हो रही है. जैसे ही हेडलाइट्स की रोशनी में उसने देखा कि आगे कुछ नहीं है, उसने अचानक ब्रेक मारा. मगर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह फ्लाईओवर के छोर तक खिसक गई और आधी हवा में लटक गई.

कार खाली मिली

कार गिरने ही वाली थी कि वह नीचे पड़े मलबे और मिट्टी पर अटक गई. हादसे में युवक को मामूली चोटें आईं, लेकिन वह तुरंत कार से निकलकर वहां से भाग निकला. कुछ देर बाद फरेंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें कार खाली मिली.

कार मालिक का नाम आया सामने

पुलिस के अनुसार, कार लखनऊ में पंजीकृत थी और मालिक का नाम हरिस सिद्दीकी (रामगढ़, गोरखपुर) बताया गया है. SHO शांत पाठक ने कहा, 'ड्राइवर को हल्की चोटें आई थीं और वह मौके से भाग गया. कार को दो गवाहों की मौजूदगी में लौटाया गया. हम मामले की जांच कर रहे हैं.'