उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा के थाना सेक्टर-63 में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पहले ई-मालखाने का उद्घाटन पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने 9 जून 2025 को किया. इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में पौधरोपण कर स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा, “हमारा उद्देश्य पुलिसिंग को नागरिकों के लिए अधिक सुलभ, पारदर्शी और प्रभावी बनाना है. इस नवनिर्मित भवन के माध्यम से न केवल नागरिकों को बेहतर सेवा मिलेगी, बल्कि पुलिसकर्मियों को सुविधाजनक और समर्पित कार्य वातावरण भी प्राप्त होगा.” यह नया भवन थाना सेक्टर-63 को एक मॉडल पुलिस स्टेशन के रूप में स्थापित करेगा, जो नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करेगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस थाना
नवनिर्मित थाना भवन में आधुनिक प्रशासनिक कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचना कक्ष, हवालात, ई-मालखाना और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ये सभी कक्ष ग्रीन एनर्जी, निरंतर बिजली आपूर्ति, हाई-स्पीड इंटरनेट और पेपरलेस कार्यप्रणाली से युक्त हैं. यह ढांचा पुलिसिंग को डिजिटल और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
ई-मालखाने की क्या हैं विशेषताएं!
थाना सेक्टर-63 में शुरू किया गया ई-मालखाना साक्ष्य प्रबंधन को डिजिटल और सुरक्षित बनाता है. यह जांच अधिकारियों को संपत्ति की जानकारी तुरंत उपलब्ध कराता है, जिससे जांच प्रक्रिया सरल और पारदर्शी होती है. यह प्रणाली पुलिस थानों में जमा संपत्ति को वैज्ञानिक तरीके से संरक्षित करने में भी मददगार है.
पुलिसकर्मियों के लिए नई सुविधाएं
नए भवन में पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय सुविधाएं भी विकसित की गई हैं. इनमें तनावमुक्त वातावरण के लिए बाहरी शारीरिक गतिविधियों का प्रबंध और स्वच्छ भोजन के लिए मेस की व्यवस्था शामिल है. ये सुविधाएं पुलिसकर्मियों के कार्य-जीवन संतुलन को बेहतर बनाएंगी.