menu-icon
India Daily

Meghalaya honeymoon murder: गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर अस्पताल लाई गई सोनम रघुवंशी, सीसीटीवी कैमरे में सदमे में आई नजर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर नाटकीय ढंग से सरेंडर करने वाली सोनम रघुवंशी को मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सोनम को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां सीसीटीवी फुटेज में वह घबराई और अस्थिर दिखी. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Raja murder case
Courtesy: x

Raja murder case: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर नाटकीय ढंग से सरेंडर करने वाली सोनम रघुवंशी को मेघालय में अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला, जो शुरू में  किसी हादसे का लग रहा था अब एक सुनियोजित हत्या की साजिश के रूप में सामने आया है. सोनम को गाजीपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां सीसीटीवी फुटेज में वह घबराई और अस्थिर दिखी. 

20 मई को इंदौर से मेघालय के शिलांग के लिए हनीमून पर निकले राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई को लापता हो गए थे. 2 जून को राजा का शव मिलने के बाद मामला संदिग्ध हो गया. शुरू में इसे आकस्मिक मृत्यु माना गया, लेकिन एक छुरे की बरामदगी ने इसे हत्या की जांच में बदल दिया. जांचकर्ताओं ने पाया कि सोनम और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी. 

किराए के हत्यारों की भूमिका

इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया, “20 साल का राज कुशवाह, जिसके साथ 25 साल की सोनम का रिश्ता था, दोनों ने 18 मई को हत्या की योजना बनाई, जब दोनों की शादी को महज सात दिन हुए थे.” कुशवाहा ने कथित तौर पर विशाल चौहान, आनंद कुमार और आकाश राजपूत को हत्या की सुपारी दी थी. सोनम ने इस योजना का समर्थन किया और हत्यारों के साथ अपनी लोकेशन शेयर की. कुशवाह और चौहान को इंदौर से, जबकि कुमार को सागर से गिरफ्तार किया गया. राजपूत अभी फरार है. 

ढाबे से मेडिकल कॉलेज तक

सोनम ने रविवार तड़के अपने परिवार को फोन कर गाजीपुर में अपनी मौजूदगी की जानकारी दी. नंदगंज पुलिस थाने में आत्मसमर्पण करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. तीन अन्य आरोपियों को रातभर की छापेमारी में पकड़ा गया. मेघालय पुलिस ने इंदौर और सागर में ताबड़तोड़ कार्रवाई कर इस सनसनीखेज मामले को सुलझाया. 

सच्चाई का खुलासा

तीन राज्यों में चली लंबी जांच के बाद पुलिस ने पुष्टि की कि सोनम और उनके एक रिश्तेदार ने किराए के हत्यारों को राजा की हत्या के लिए उकसाया था.