menu-icon
India Daily

गाजियाबाद के NH-9 पर हुआ भीषण हादसा, आमने सामने से भीड़ी बाइकें; दो की मौत अन्य की हालत गंभीर

गाजियाबाद के एनएच-9 पर देर रात दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक को हादसे की वजह बताया जा रहा है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Road Accident India daily
Courtesy: Grok AI

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनएच-9 पर रविवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा रात करीब 12 बजे तनुश्री फार्म के पास, महागुन सोसायटी से कुछ दूरी पर हुआ.

एनएच-9 की सर्विस लेन पर आमने सामने से आ रही दो बाइकों की तेज टक्कर ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. पुलिस के अनुसार, डासना निवासी राशुद्दीन अपनी स्प्लेंडर बाइक से घर लौट रहे थे. उनके साथ खोड़ा निवासी महिला बेबी भी बाइक पर सवार थीं.

कैसे हुआ हादसा?

इसी दौरान सामने से गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही एक अवेंजर बाइक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. अवेंजर बाइक पर अमन, विपिन और प्रेम सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर बैठे लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और मौके पर अफरा तफरी मच गई.

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मणिपाल अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने राशुद्दीन और अमन को मृत घोषित कर दिया. महिला बेबी और विपिन को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है, जहां दोनों का इलाज जारी है.

डॉक्टरों ने क्या बताया?

डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं प्रेम को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अवेंजर बाइक सवार अमन और विपिन गोल्फ लिंक क्षेत्र स्थित एक क्लब में काम करते थे. दोनों मूल रूप से नेपाल के निवासी बताए जा रहे हैं.

क्या थी हादसे की वजह?

हादसे की सूचना मिलते ही उनके दोस्त और परिचित अस्पताल पहुंच गए, जहां माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह गलत दिशा से आ रही बाइक सामने आई है. 

उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है.