menu-icon
India Daily

हजार रुपए के बदले लड़की ने खुद को दिखाया न्यूड, जबरन कर ली शादी और फिर हुआ लाखों की लूट का खेल

देवरिया से सामने आए एक मामले में सोशल मीडिया के जरिए युवक को अश्लील वीडियो के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया गया, फिर उससे जबरन शादी कर महिला लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Deoria girl forcibly married man by posing nude
Courtesy: social media

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया संपर्क, अश्लील वीडियो, ब्लैकमेलिंग और जबरन शादी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आंध्र प्रदेश के एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे पहले ऑनलाइन फंसाया गया, फिर मानसिक दबाव बनाकर शादी कराई गई और बाद में लाखों रुपये की ठगी की गई. 

सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी

पीड़ित युवक के अनुसार, देवरिया की रहने वाली एक युवती ने उससे एक्स पर संपर्क किया. बातचीत के दौरान युवती ने चेहरा छिपाकर पैसे लेकर अश्लील वीडियो दिखाने की पेशकश की. युवक इसके झांसे में आ गया. इसी दौरान युवती ने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

ब्लैकमेलिंग और पैसों की वसूली

युवक का आरोप है कि शुरुआत में छोटी रकम मांगी गई, लेकिन धीरे-धीरे ब्लैकमेलिंग बढ़ती गई और उससे लाखों रुपये वसूल लिए गए. लगातार धमकियों और बदनामी के डर के कारण वह विरोध नहीं कर सका. इसी दबाव के बीच युवती ने शादी की शर्त भी रख दी.

जबरन शादी का आरोप

युवक के मुताबिक 2021 में दोनों की मुलाकात गोरखपुर और लखनऊ में हुई. वर्ष 2023 में युवती हैदराबाद पहुंची और आत्महत्या की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया. मार्च 2025 में मंदिर में शादी हुई और बाद में कोर्ट में उसका पंजीकरण भी कराया गया.

शादी के बाद नया खुलासा

आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद युवती चार लाख रुपये नकद और जेवर लेकर फरार हो गई. युवक का कहना है कि शादी के बाद भी वह किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी और उसे ऑनलाइन पैसे भी भेजे गए. बाद में पता चला कि वह युवक उसका दूसरा पति था.

पुलिस से की गई शिकायत

पीड़ित युवक, जो आंध्र प्रदेश में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता है, देवरिया पहुंचकर एडिशनल एसपी से मिला. इसके बाद महिला थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. युवक ने आरोप लगाया कि युवती इसी तरह कई लोगों को फंसाती है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.