menu-icon
India Daily

नवरात्रि डांडिया नाइट में मचा बवाल, दो गुटों में हिंसक झड़प, Video में देखें कैसे एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे और मुक्के

Viral Video: गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सन सिटी में नवरात्रि के दौरान डांडिया नाइट कार्यक्रम हिंसा में बदल गया. स्थानीय निवासियों और आस-पास की सोसाइटियों से आए लोग आनंद ले रहे थे, लेकिन अचानक कृष्ण विस्टा और साया सोसाइटी के युवकों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया.

princy
Edited By: Princy Sharma
नवरात्रि डांडिया नाइट में मचा बवाल, दो गुटों में हिंसक झड़प, Video में देखें कैसे एक-दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे और मुक्के
Courtesy: X

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में नवरात्रि के उत्सव का माहौल उस समय हिंसक हो गया जब शनिवार रात इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सन सिटी में एक शांतिपूर्ण डांडिया नाइट कार्यक्रम अफरा-तफरी में बदल गया. स्थानीय निवासियों और आस-पास की सोसाइटियों से आए लोगों के साथ शुरू हुआ यह जश्न जल्द ही युवकों के दो गुटों के बीच भीषण मारपीट में बदल जाता है.

खबरों के मुताबिक, नवरात्रि उत्सव के तहत डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. शुरुआत में तो सब कुछ ठीक चल रहा था और भीड़ में उत्साह था. लेकिन नृत्य के दौरान कृष्णा विस्टा सोसाइटी और साया सोसाइटी के युवकों के बीच तीखी बहस हो गई. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @lokeshRlive शेयर किया है.

कार्यक्रम स्थल के बाहर भिड़े दो गुट

यह विवाद जल्द ही बेकाबू हो गया और जल्द ही दोनों गुट कार्यक्रम स्थल के बाहर भिड़ गए. यह झगड़ा हिंसक हो गया और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसों और मुक्कों का दौर चला. कार में सवार एक राहगीर ने पूरी घटना अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली और अब यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पुलिस में शिकायत दर्ज

वायरल फुटेज के बावजूद, अभी तक किसी भी समूह ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने कहा है कि औपचारिक शिकायत मिलने पर वे उचित कार्रवाई करेंगे.