Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में नवरात्रि के उत्सव का माहौल उस समय हिंसक हो गया जब शनिवार रात इंदिरापुरम स्थित शिप्रा सन सिटी में एक शांतिपूर्ण डांडिया नाइट कार्यक्रम अफरा-तफरी में बदल गया. स्थानीय निवासियों और आस-पास की सोसाइटियों से आए लोगों के साथ शुरू हुआ यह जश्न जल्द ही युवकों के दो गुटों के बीच भीषण मारपीट में बदल जाता है.
खबरों के मुताबिक, नवरात्रि उत्सव के तहत डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. शुरुआत में तो सब कुछ ठीक चल रहा था और भीड़ में उत्साह था. लेकिन नृत्य के दौरान कृष्णा विस्टा सोसाइटी और साया सोसाइटी के युवकों के बीच तीखी बहस हो गई. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @lokeshRlive शेयर किया है.
#Ghaziabad
डांडिया में डंडा न चले तो रास पूरा नहीं होता!
मामला इंदिरापुरम के शिप्रा सोसाइटी का है झा बीती रात डांडिया नाइट आ हो रही थी वही सोसाइटी के लड़कों का दूसरे सोसाइटी के लड़कों से एववाद हो गया फिर क्या डांडिया आपस में बीजे गया, लात घूंसे बोनस के मिले से अलग।#DandiyaNight pic.twitter.com/2K9kkBajk2— Lokesh Rai (@lokeshRlive) September 28, 2025Also Read
यह विवाद जल्द ही बेकाबू हो गया और जल्द ही दोनों गुट कार्यक्रम स्थल के बाहर भिड़ गए. यह झगड़ा हिंसक हो गया और दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसों और मुक्कों का दौर चला. कार में सवार एक राहगीर ने पूरी घटना अपने फोन में रिकॉर्ड कर ली और अब यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल फुटेज के बावजूद, अभी तक किसी भी समूह ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस ने कहा है कि औपचारिक शिकायत मिलने पर वे उचित कार्रवाई करेंगे.