Yogi Adityanath's Balrampur Speech: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर ज़िले का दौरा किया, जहाँ उन्होंने 825 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने माँ पाटेश्वरी के नाम पर एक विश्वविद्यालय का निर्माण भी शुरू किया है, जो इसी सत्र में शुरू हो चुका है. श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक मेडिकल कॉलेज भी बनाया जाना चाहिए.
माँ पाटेश्वरी विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने बताया कि बलरामपुर की जनता के लिए डबल इंजन की सरकार ने माँ पाटेश्वरी देवी के नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना की है, जिसका संचालन इस सत्र से प्रारंभ भी हो चुका है. इसके साथ ही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण की दिशा में भी सरकार ने ठोस कदम बढ़ा दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब क्षेत्रीय युवाओं को उच्च शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
याद रखना!
जब भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो... pic.twitter.com/AZWOU4m495— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2025Also Read
- Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा दूसरे जेल में शिफ्ट, इंटरनेट सेवा ठप; पढ़ें बरेली बवाल से जुड़े 10 बड़े अपडेट्स
- क्या है 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद? जानिए बरेली में हुई हिंसा का पूरा सच, सीएम योगी ने कैसे किया मैनेज
- ‘मौलाना भूल गया है राज्य में किसकी सत्ता है…’ सीएम योगी ने आई लव मोहम्मद विवाद पर भरी हुंकार
सुरक्षा पर दो टूक संदेश
सीएम योगी ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि किसी ने बेटियों की सुरक्षा पर हाथ डालने का दुस्साहस किया, व्यापारियों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की या उत्सवों में अराजकता फैलाने का प्रयास किया, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा – “याद रखना! जब भी दुस्साहस करोगे, वैसे ही पिटोगे जैसे बरेली में पिटे थे.”
‘गजवा-ए-हिंद’ पर सख्त रुख
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदुस्तान की धरती पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का सपना कभी पूरा नहीं होगा. जो लोग इस नाम पर अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उनका अंजाम ‘छांगुर’ जैसा होगा. उन्होंने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बच्चों और युवाओं के भविष्य पर चिंता
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ संगठन छोटे बच्चों के हाथों में किताबों और कॉपियों के बजाय “I Love Muhammad” जैसे पोस्टर थमा रहे हैं. यह न केवल उनकी अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं बल्कि बच्चों का भविष्य भी अंधकारमय बना रहे हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और ऐसे तत्वों से दूरी बनाने की अपील की.
लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी पर सख्ती
सीएम योगी ने कहा कि लव-जिहाद, धर्मांतरण और गो-तस्करी जैसी गतिविधियाँ राष्ट्रविरोधी हैं और इन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दें. सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
बलरामपुर को मिलेगा स्पोर्ट्स कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर कमिश्नरी को जल्द ही एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉलेज का उपहार मिलेगा. इससे युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी.
‘नए भारत’ की झलक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिना भेदभाव के विकास की योजनाएँ समाज के हर वर्ग तक पहुँच रही हैं. प्रदेश में तेजी से बुनियादी ढाँचे का विकास हो रहा है और बलरामपुर जैसे जनपद भी अब नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
लाभार्थियों को मिला तोहफ़ा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक और प्रमाण-पत्र वितरित किए. विजयादशमी से पहले मिले इन उपहारों से पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिला.
बलरामपुर में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल विकास योजनाओं का उद्घाटन था बल्कि कानून-व्यवस्था और सुशासन का भी सशक्त संदेश था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि उत्तर प्रदेश में विकास और सुरक्षा दोनों साथ-साथ आगे बढ़ेंगे.