menu-icon
India Daily

Delhi Multi Level Parking: सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को दिया मल्टी-लेवल पार्किंग का तोहफा, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Delhi Multi Level Parking: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में सीएम रेखा गुप्ता ने 63.74 करोड़ रुपये की लागत से बनी ऑटोमेटिक मल्टी-लेवल पार्किंग का उद्घाटन किया. इसमें 399 गाड़ियों की क्षमता है और अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. सरकार का लक्ष्य दिल्ली में 100 ऐसी पार्किंग बनाने का है, जिससे ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या कम हो सके.

auth-image
Edited By: Km Jaya
CM रेखा गुप्ता
Courtesy: @gupta_rekha X account

Delhi Multi Level Parking: राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से बड़ी राहत देने के लिए नई तकनीक का तोहफा मिला है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 27 सितंबर को ग्रेटर कैलाश (एम-ब्लॉक मार्केट) में ऑटोमेटिक मल्टी-लेवल शटल टाइप पार्किंग का उद्घाटन किया. यह अत्याधुनिक पार्किंग दिल्ली नगर निगम द्वारा तैयार की गई है, जिसकी लागत लगभग 63.74 करोड़ रुपये आई है.

यह सुविधा दक्षिणी दिल्ली के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले बाजारों में बनाई गई है. यहां लंबे समय से गाड़ियों की गलत पार्किंग और जाम की समस्या बनी रहती थी. नई मल्टी-लेवल पार्किंग में कुल 399 गाड़ियों के खड़े होने की क्षमता है. अधिकारियों का मानना है कि इसके शुरू होने से सड़कों पर दबाव कम होगा और जाम से बड़ी राहत मिलेगी.

पार्किंग में मिलने वाली सुविधाएं

करीब 2245 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनी इस पार्किंग में एक बेसमेंट, भूतल और सात मंजिलें हैं. हर मंजिल पर 57 वाहनों को खड़ा करने की सुविधा दी गई है. यहां 5 ऑटोमेटिक कार लिफ्ट्स लगाई गई हैं, जो गाड़ियों को सीधे स्लॉट तक पहुंचाती हैं. परिसर में 1.5 लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड वाटर टैंक और अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम भी मौजूद है, जिससे सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है.

सरकार का लक्ष्य 

सीएम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि दिल्ली में पार्किंग लंबे समय से एक गंभीर समस्या रही है. सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से न केवल ट्रैफिक बाधित होता है बल्कि अक्सर विवाद भी खड़े हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस चुनौती का समाधान केवल तकनीकी उपायों से ही संभव है. इसी दिशा में सरकार का लक्ष्य राजधानी में करीब 100 और ऐसी ऑटोमेटिक पार्किंग बनाने का है.

पार्किंग की खासियत

इस परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 10 साल तक संचालन और रखरखाव की सुविधा भी शामिल की गई है. इससे नागरिकों को लंबे समय तक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि ग्रेटर कैलाश जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में इस पार्किंग से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था अधिक सुचारु होगी. पार्किंग के उद्घाटन समारोह में कई वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे. इनमें शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, महापौर राजा इकबाल सिंह, सांसद बांसुरी स्वराज, विधायक शिखा रॉय और एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार शामिल थे.