menu-icon
India Daily

अमृत भारत एक्सप्रेस में धमाके की अफवाह से हड़बड़ी, ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर ही दौड़ने लगे यात्री

घटना बुधवार सुबह करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन आनंद विहार से रात 11:30 बजे छूटकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार की ओर बढ़ रही थी. गौर स्टेशन के आगे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही एक बोगी में सवार यात्रियों ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया.

Gyanendra Sharma
अमृत भारत एक्सप्रेस में धमाके की अफवाह से हड़बड़ी, ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर ही दौड़ने लगे यात्री
Courtesy: Social Media

Amrit Bharat Express: दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के लिए रवाना हुई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन (15558) में बुधवार तड़के एक बोगी के अंदर धमाके की अफवाह फैलते ही यात्री घबरा गए. बस्ती जिले के गौर रेलवे स्टेशन के निकट ओवरब्रिज क्षेत्र में यह घटना घटी, जहां यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को अचानक रोक दिया. एक बोगी से उतरकर लोग ट्रैक पर दौड़ने लगे, जिससे करीब 34 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. ग्रामीण रेल पुलिस (जीआरपी) ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और प्रारंभिक जांच में इसे झूठी अफवाह साबित किया.

घटना बुधवार सुबह करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन आनंद विहार से रात 11:30 बजे छूटकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार की ओर बढ़ रही थी. गौर स्टेशन के आगे ओवरब्रिज पर पहुंचते ही एक बोगी में सवार यात्रियों ने अचानक चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने दावा किया कि ट्रेन के अंदर विस्फोट हो गया है. डर के मारे लोग खिड़कियों और दरवाजों से कूदने लगे, जबकि कुछ ने इमरजेंसी चेन खींच दी. ट्रेन के ब्रेक लगते ही हवा में सनसनी फैल गई, और दर्जनों यात्री प्लेटफॉर्म से दूर ट्रैक पर ही भागने लगे.

पटाखे या छोटे धमाके जैसी आवाज से उपजी अफवाह

मौके पर पहुंचे जीआरपी बस्ती के इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह ने बताया, "यात्रियों की सूचना पर हमारी टीम तुरंत सक्रिय हुई. प्रारंभिक जांच में बोगी के अंदर कोई विस्फोटक या खराबी के निशान नहीं मिले. यह संभवतः किसी पटाखे या छोटे धमाके जैसी आवाज से उपजी अफवाह लग रही है." पुलिस ने घबराए हुए यात्रियों को शांत कराया और ट्रेन में वापस बिठाया. इस दौरान ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन खड़ी रही, जिससे सिग्नल सिस्टम प्रभावित हुआ. लगभग आधे घंटे बाद सिग्नल मिलने पर ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 45 मिनट लेट होते हुए आगे बढ़ी.

ट्रेन में सवार एक यात्री, पटना के निवासी मोहन कुमार ने बताया, "रात के अंधेरे में अचानक जोरदार आवाज आई, तो लगा कि कुछ फट गया है. सब भागे-भागे फिर रहे थे. सौभाग्य से कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन डर इतना था कि बच्चे रोने लगे." एक अन्य यात्री ने कहा कि बोगी में सामान के बीच से धुआं निकलने जैसा लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई. रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ट्रेन की सुरक्षा जांच नियमित रूप से की जाती है, और यह घटना किसी गंभीर समस्या का संकेत नहीं है.