menu-icon
India Daily

डिप्लोमेटिक गाड़ियां, नंबर प्लेट्स, PM के साथ फोटो...गाजियाबाद के घर छापा पड़ने पर फर्जी दूतावास का खुला राज, क्या है इंटरनेशनल कनेक्शन?

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कवी नगर में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने किराए के मकान से फर्जी दूतावास चलाने का आरोप लगाया है. आरोपी हर्षवर्धन जैन ने खुद को वेस्टआर्कटिका, साबोर्गा, पोल्विया और लोदोणिया जैसे माइक्रोनेशन्स का कौंसुल और राजदूत बताया था.

princy
Edited By: Princy Sharma
Ghaziabad Fake Embassy Case
Courtesy: X

Ghaziabad Fake Embassy Case: गाजियाबाद के कवी नगर इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने एक किराए के मकान से फर्जी दूतावास चलाने का आरोप था. आरोपी की पहचान हर्षवर्धन जैन के रूप में हुई है, जो खुद को वेस्टआर्कटिका, साबोर्गा, पोल्विया और लोदोणिया जैसे माइक्रोनेशन्स का कौंसुल और राजदूत बताता था. यह मामला यूपी पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश द्वारा सामने लाया गया.

हर्षवर्धन जैन ने डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट्स अपनी गाड़ियों पर लगाए थे और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे प्रमुख नेताओं के साथ मोर्फ की गई तस्वीरें बनाई थीं. उसकी गतिविधियां विदेशों में काम करने के लिए कंपनियों और व्यक्तियों से डील करना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला रैकेट चलाना था.

हर्षवर्धन को किया गिरफ्तार

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि हर्षवर्धन का चंद्रस्वामी और अदनान खगोशी, जो एक अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर हैं, से संपर्क था. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि 2011 में हर्षवर्धन को गलत तरीके से उपग्रह फोन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और इसके खिलाफ गाजियाबाद के कवी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.

आरोपी के पास मिले फर्जी दस्तावेज

यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने आरोपी के पास से 44 लाख रुपये नकद, कई देशों की विदेशी मुद्रा, चार गाड़ियां डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट्स के साथ, 18 डिप्लोमेटिक नंबर प्लेट्स, 12 डिप्लोमेटिक पासपोर्ट्स, विदेश मंत्रालय के जाली सील वाले फर्जी दस्तावेज, दो फर्जी पैन कार्ड, 34 देशों और कंपनियों के सील्स, दो फर्जी प्रेस कार्ड्स और विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए हैं.

इस पूरे मामले में कवी नगर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह घटना काफी गंभीर है और इससे जुड़े सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.