मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में धर्मांतरण कानून के तहत पांच नाबालिग लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से मामला चर्चा में आ गया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि 15 से 17 वर्ष की उम्र की पांच मुस्लिम नाबालिग लड़कियों ने अपनी 16 वर्षीय हिंदू सहेली को बुर्का पहनने के लिए प्रेरित किया.
यह घटना 12 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है. मामला अब सामने आया है जब पीड़िता के भाई दक्ष चौधरी ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर बिलारी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार यह मामला संवेदनशील होने के कारण कानूनी प्रक्रिया के तहत दर्ज किया गया है.
उत्तर प्रदेश के सख्त धर्मांतरण कानून के तहत यदि पीड़ित नाबालिग हो तो सजा और भी कठोर हो सकती है. दोषी पाए जाने पर आरोपी को कम से कम 5 साल और अधिकतम 14 साल तक की सजा का प्रावधान है.
मुरादाबाद ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है. धर्मांतरण कानून की धारा 3 किसी भी प्रकार के धोखे, दबाव, लालच, जबरदस्ती या गलत जानकारी के जरिए धर्म परिवर्तन पर रोक लगाती है.
शिकायतकर्ता दक्ष चौधरी ने बताया कि उनकी बहन पिछले दो महीनों से एक लड़की के संपर्क में थी. उन्होंने आरोप लगाया कि पांचों लड़कियां उनकी बहन को बुर्का पहनाकर ले गईं और उनकी मंशा ठीक नहीं लग रही थी. इसी कारण उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.
करीब एक मिनट के वीडियो में संकरी गली में कुछ लड़कियां नजर आ रही हैं. वीडियो में एक लड़की बुर्का पहने दिखती है जबकि अन्य लड़कियां उसकी मदद करती नजर आती हैं. हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी लड़कियां आपस में दोस्त हैं और सभी के नाबालिग होने की संभावना है.
FIR Filed Against 5 Muslim Students in Moradabad For Allegedly Forcing Hindu Girl To Wear Burqa#Moradabad | FIR registered against 5 Muslim students in Billari police station area for allegedly forcing a Hindu girl student to wear a burqa. The incident reportedly took place on… pic.twitter.com/lDmbjapqfE
— Atulkrishan (@iAtulKrishan1) January 23, 2026
पुलिस के अनुसार उस दिन सभी एक रेस्टोरेंट जा रही थीं. रास्ते में पीड़िता के भाई की दुकान पड़ती थी. पहचाने जाने के डर से हिंदू लड़की ने बुर्का पहन लिया हो सकता है. अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत के बाद कानूनी कार्रवाई जरूरी हो गई थी. फिलहाल पुलिस सभी लड़कियों की घटना के पीछे की मंशा की जांच कर रही है. नाबालिग होने के कारण अभी उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया है.