menu-icon
India Daily

'अंडा करी नहीं खाऊंगा', पत्नी मनाने के बहाने पति को बेड पर ले गई और जीभ काटकर कर दी अलग, पूरी कहानी जानकर उड़ेंगे होश

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रात के खाने के दौरान अंडा करी को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खौफनाक हिंसा में बदल गया.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
'अंडा करी नहीं खाऊंगा', पत्नी मनाने के बहाने पति को बेड पर ले गई और जीभ काटकर कर दी अलग, पूरी कहानी जानकर उड़ेंगे होश
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: गाजियाबाद के बेगमबाद इलाके से सामने आई यह घटना घरेलू कलह की उन खतरनाक हदों को दिखाती है, जहां गुस्सा इंसानियत पर भारी पड़ जाता है. रोजमर्रा के खाने को लेकर हुई कहासुनी ने एक परिवार की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. पति-पत्नी के बीच चल रहा तनाव अचानक हिंसा में बदला और एक पल में हालात काबू से बाहर हो गए.

घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और परिवार सदमे में है. पीड़ित युवक अब ठीक से बोल पाने की उम्मीद भी खो चुका है. पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है. शादी के कुछ महीनों बाद ही रिश्ते में दरार और लगातार झगड़े इस हादसे की पृष्ठभूमि बने.

घटना कैसे भड़की

सोमवार रात करीब आठ बजे विपिन काम से घर लौटा. रात के खाने में अंडा करी बनी थी. उसने रोज अंडा खाने में असमर्थता जताई. पुलिस ने बताया कि ईशा ने चिकन ऑर्डर करने का सुझाव दिया और कथित तौर पर बिस्तर के नीचे छिपी शराब की बोतल निकाली, जिसका विपिन ने विरोध किया. रात करीब 11 बजे तक बहस हाथापाई में बदल गई जो लगभग दो घंटे तक चली. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हाथापाई के दौरान महिला ने पीड़ित को कई बार थप्पड़ मारा.'

जब विपिन ने उसे रोकने और स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तो उसने कथित तौर पर उसे शांत करने का नाटक किया, फिर अचानक उसकी जीभ को अपने दांतों के बीच दबाकर जोर से काट लिया. विपिन के मुंह से बहुत खून बहने लगा और वह दर्द से चीखने लगा. अपनी कटी हुई जीभ को पकड़े हुए, वह किसी तरह चलकर नीचे अपने माता-पिता के पास पहुंचा.

परिवार पर टूटा कहर

खून से लथपथ विपिन किसी तरह नीचे माता-पिता तक पहुंचा. बोल न पाने की हालत में वह हाथ में कटी जीभ पकड़े था. परिजन पहले इसे किसी हथियार से हमला समझ बैठे. पड़ोसी भी मौके पर जमा हो गए और माहौल और तनावपूर्ण हो गया. कुछ महिलाओं ने कथित तौर पर ईशा पर हमला कर दिया. परिवार के अनुसार, बाद में ईशा ने स्वीकार किया कि उसने विपिन की जीभ दांतों से काट ली थी. विपिन को तुरंत मेरठ के एक अस्पताल ले जाया गया और बाद में सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

इलाज और मेडिकल स्थिति

विपिन को तुरंत मेरठ के अस्पताल ले जाया गया, बाद में सुभारती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी जीभ का करीब 2.5 सेंटीमीटर हिस्सा पूरी तरह कट चुका है. सर्जरी के बाद भी उसे दोबारा जोड़ना संभव नहीं है, जिससे उसकी बोलने की क्षमता प्रभावित रहेगी.

पीड़ित की मां का आरोप

इस घटना के बाद, गीता ने अपनी बहू के खिलाफ घरेलू हिंसा और गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, 'पिछले छह महीनों में उसने मेरे बेटे को कई बार पीटा. उस रात उसने सारी हदें पार कर दीं.'

पुलिस ने बताया कि ईशा ने पुलिस स्टेशन में भी आक्रामक व्यवहार किया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उसने महिला पुलिसकर्मियों से भी बहस की. उसके व्यवहार से पता चलता है कि वह बेहद हिंसक और असहयोगी थी.'

ईशा का अलग बयैान

पूछताछ के दौरान ईशा ने अलग ही बयान दिया. उसने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने पड़ोस की महिलाओं को उसे पीटने के लिए उकसाया था और दावा किया कि गिरफ्तारी के समय वह नशे में नहीं थी. उसने विपिन की जीभ काटने की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि यह गुस्से में किया गया था. उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसका पति अक्सर उसे बंद कमरे में डांटता था और उसे शराब पीने और इंस्टाग्राम रील बनाने से रोकने की कोशिश करता था.

शिकायत दर्ज

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. अधिकारी ने कहा, 'हम परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और डॉक्टरों के बयान दर्ज कर रहे हैं. जांच में मेडिकल रिपोर्ट अहम भूमिका निभाएंगी.' उनकी मां ने कहा, 'हम बस यही चाहते हैं कि हमारा बेटा बच जाए और फिर से बोल सके, भले ही उसकी आवाज टूटी-फूटी ही क्यों न हो.'