menu-icon
India Daily

36 घंटों से हनुमान मूर्ति की परिक्रमा कर रहा कुत्ता पड़ा बीमार, डॉक्टर कर रहे इलाज; देखें वीडियो

स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर आने वाले लोगों के अनुसार, यह कुत्ता पिछले कई दिनों से बेहद कमजोर हो गया था. उसने खाना-पीना लगभग छोड़ दिया था और उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी.

Anuj
Edited By: Anuj
36 घंटों से हनुमान मूर्ति की परिक्रमा कर रहा कुत्ता पड़ा बीमार, डॉक्टर कर रहे इलाज; देखें वीडियो

बिजनौर: उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले की नगीना तहसील में स्थित गांव नंदपुर के एक प्राचीन मंदिर में हाल ही में घटी एक घटना ने पूरे इलाके में चर्चा और भावनाओं का माहौल बना दिया है. मंदिर परिसर में एक कुत्ते द्वारा मूर्तियों की परिक्रमा किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

कुछ लोगों ने इसे आस्था और श्रद्धा से जोड़कर देखा, तो कुछ के लिए यह एक रहस्यमयी घटना बन गई. लेकिन इस घटना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू तब सामने आया, जब कुत्ते की बिगड़ती हालत पर मानवता और पशु कल्याण की भावना हावी हुई.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

स्थानीय ग्रामीणों और मंदिर आने वाले लोगों के अनुसार, यह कुत्ता पिछले कई दिनों से बेहद कमजोर था. उसने खाना-पीना लगभग छोड़ दिया था और उसकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच कुत्ता कभी इधर-उधर घूमता, तो कभी एक ही जगह बैठ जाता. धीरे-धीरे उसकी कमजोरी इतनी बढ़ गई कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जब लोगों ने उसकी हालत ज्यादा खराब होती देखी, तो किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. 

कुत्ते की हालत खराब

वीडियो सामने आने के बाद पशु कल्याण से जुड़ी एक एनजीओ और पशु चिकित्सकों की टीम तुरंत हरकत में आई. टीम मंदिर परिसर पहुंची और सबसे पहले कुत्ते की जांच की गई. जांच में पता चला कि कुत्ता गंभीर रूप से डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की भारी कमी और कुपोषण का शिकार है. लंबे समय तक कुछ न खाने-पीने के कारण उसकी हालत बेहद नाजुक हो चुकी थी. स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना देर किए उसे ड्रिप लगाई और जरूरी दवाइयां दी.

डॉक्टर ने क्या कहा?

पशु चिकित्सकों का कहना है कि कुत्ते की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसके ठीक होने की उम्मीद है. डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए कुत्ते के सैंपल लैब में भेज दिए हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे किसी तरह का वायरल संक्रमण या कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद इलाज की आगे की योजना बनाई जाएगी. 

मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

फिलहाल, एनजीओ की टीम मंदिर परिसर में ही रहकर कुत्ते की लगातार निगरानी कर रही है. उसके खाने-पीने, दवाइयों और आराम का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर, घटना के सातवें दिन भी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है. बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच रहे हैं.

कुत्ते का उपचार जारी

एनजीओ और डॉक्टरों की टीम लोगों से लगातार अपील कर रही है कि कुत्ते को न छेड़ा जाए और उसके इलाज में किसी तरह की रुकावट न डाली जाए. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी एनजीओ के साथ मिलकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि कुत्ते का इलाज शांति और सुरक्षित तरीके से हो सके. यह घटना लोगों के लिए आस्था के साथ-साथ मानवता और करुणा का संदेश भी दे रही है.