menu-icon
India Daily

'जो दीये जलाते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं...', दीपावली को लेकर ये क्या बोल गए आजम खान

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने दीपावली को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. उनका कहना है कि जो लोग दीये जलाते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं.

Azam Khan
Courtesy: X

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने दीपावली के मौके पर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सबका ध्यान खींचा है. रामपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "जो लोग दीये जला सकते हैं, वे कुछ भी जला सकते हैं." उनके इस बयान ने न केवल दीपावली के उत्सव को एक नया नजरिया दिया बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा शुरू कर दी.

आजम खान ने अपने बयान में गहरी बात कही. उन्होंने बताया कि दीये जलाना केवल रोशनी फैलाना नहीं है बल्कि यह एक प्रतीक है. वे बोले, "दीये जलते नहीं, रोशन होते हैं. जो लोग दीये रोशन करते हैं, उनका मकसद उजाला फैलाना, ठंडक देना और नफरत के अंधेरों को मिटाना है." उन्होंने ऐसे लोगों की तारीफ की जो इस पर्व को सच्चे मन से मनाते हैं और कहा, "मैं उनसे मोहब्बत करता हूं."

अखिलेश यादव ने भी उठाए थे सवाल

आजम खान से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दीपावली के आयोजनों पर सवाल उठाए थे. उन्होंने अयोध्या के दीपोत्सव पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमें विदेशों से सीखना चाहिए, जहां क्रिसमस जैसे त्योहारों पर शहरों को महीनों तक रोशनी से सजाया जाता है. अखिलेश ने सवाल किया था कि दीयों और मोमबत्तियों पर इतना खर्च क्यों करना.

बीजेपी ने किया पलटवार

आजम खान और अखिलेश यादव के बयानों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि जो लोग राम मंदिर का विरोध करते थे और राम भक्तों पर गोलियां चलवाते थे, वही अब दीपावली की सजावट का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.

आजम खान की जेल से रिहाई

आजम खान हाल ही में 23 सितंबर 2025 को 23 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुए हैं. कई आपराधिक मामलों में उन्हें जमानत मिली है. जेल से निकलने के बाद उन्होंने दिल्ली में अपना इलाज करवाया और अब रामपुर में हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन पर बकरी चोरी जैसे छोटे-मोटे मुकदमे दर्ज करवाए, जो उनकी हैसियत के हिसाब से नहीं थे. गौरतलब है कि आजम खान 10 बार विधायक और 9 बार मंत्री रह चुके हैं.