देवरिया से चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड राकेश तिवारी (उम्र अज्ञात) ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. राकेश का सिर धड़ से करीब 300 मीटर दूर मिला. उसकी जेब से देवरिया के डीएम के नाम एक खूनी सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी के अवैध संबंध और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.
राकेश ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी अर्चना मिश्रा का पिछले चार साल से किसी और व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा था. उसने अपनी पत्नी के बारे में लिखते हुए कहा, 'I LOVE U I MISS U मेरे प्यार कमी रह गई है जिसके वजह से तुम्हें ये कदम उठाना पड़ा' इतना ही नहीं, राकेश ने महिला थाने के पुलिसकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उसने अपनी पत्नी के अफेयर को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी, बल्कि उससे पैसे की मांग की गई.
राकेश तिवारी, जनपद देवरिया के थाना लार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नदौली के निवासी थे. उनका विवाह 14 फरवरी 2009 को बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार ग्राम की अर्चना मिश्रा से हुआ था. शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ ठीक था और राकेश के दो बेटे और दो बेटियां हैं. VFS नामक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पोस्ट पर राकेश काम करता था.
रविवार को राकेश का शव सदर रेलवे स्टेशन देवरिया के आउटर पर रेलवे ट्रैक पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हालत में मिला. सुसाइड नोट में उसने स्पष्ट रूप से अपनी पत्नी अर्चना मिश्रा और उसके दोस्त कुलदीप सैनी को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है. उसने लिखा है कि उसकी पत्नी का अपने मायके में एक युवक से प्रेम संबंध था और वह उसी के साथ रह रही थी.
पुलिस में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई और पत्नी समझाने पर भी उस युवक के साथ ही रह रही थी, जबकि उनके चारों बच्चे राकेश के पास थे. उसने लिखा कि पत्नी की इस हरकत की वजह से वह आत्महत्या करने को मजबूर है और उसके मरने के बाद प्रशासन उसके शव के साथ जो चाहे करे. अंत में उसने लिखा, 'अर्चना मिश्रा जी आपको व आपके दोस्त कुलदीप सैनी को मेरे मरने की खुशी में आई लव यू.'
देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुसाइड का केस है और साथ में चिट्ठी भी मिली है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पत्नी आई थी जिसने उसकी शिनाख्त की और वापस चली गई. पुलिस का कहना है कि अगर कोई तहरीर मिलती है तो अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.