Jammu Kashmir Earthquake: देश के कई हिस्सों में इन दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं और ताजा घटना जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश से सामने आई है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक भूकंप आया, जिससे स्थानीय लोग घबरा गए. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, किश्तवाड़ में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी और यह रात करीब 1.36 बजे महसूस किया गया. इसका केंद्र किश्तवाड़ के पास था, जो धरती से 10 किलोमीटर गहरा था. भूकंप के सटीक स्थान की जानकारी देते हुए NCS ने बताया कि इसकी लोकेशन 33.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.87 डिग्री पूर्वी देशांतर पर थी. इस भूकंप के कारण किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन क्षेत्र में लोग डरे हुए थे.
इसके अलावा, रविवार रात को अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रात 10:59 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई. इसका केंद्र ऊपरी सुबनसिरी क्षेत्र में जमीन से 5 किलोमीटर गहरे स्थान पर था. इस भूकंप से भी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन लोग चिंतित जरूर हैं.
हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों से भूकंप की खबरें आ रही हैं. अब सवाल उठता है कि क्या यह भूकंप का सिलसिला जारी रहेगा या आने वाले दिनों में इससे भी बड़े भूकंप आ सकते हैं? विशेषज्ञों के मुताबिक, भूकंप हमेशा अप्रत्याशित होते हैं, इसलिए नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए और भूकंप सुरक्षा उपायों को समझना चाहिए.