Noida Delivery Boy Incident: नोएडा से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां 23 वर्षीय युवक गौरव, जो पेशे से हेयरड्रेसर है और साथ ही किराने की डिलीवरी का काम करता है, उसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर आरोप है कि युवक ने महिला के बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके कपड़े उतारने पर मजबूर किया. उसके बाद उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाए और फिर इन्हीं के सहारे उसे दो महीने तक ब्लैकमेल करता रहा.
घटना ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट की है. पीड़िता ने बताया कि 10 जुलाई को गौरव उसके फ्लैट पर दूध और अन्य सामान देने आया. उसी दौरान उसने बात करने के बहाने घर में प्रवेश किया और अचानक चाकू निकालकर उसके छोटे बेटे की गर्दन पर रख दिया, जो उस समय सो रहा था. महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने और बेटी को नाले में फेंकने की धमकी दी. मजबूरी में महिला को आरोपी के कहे अनुसार निर्वस्त्र होना पड़ा. इसी दौरान आरोपी ने उसका वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर लिया.
पीड़िता का कहना है कि इसके बाद गौरव लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा. वह बार-बार उसके घर आता और पुलिस से शिकायत न करने की चेतावनी देता. एक बार उसने रात में चौथी मंजिल के फ्लैट की बालकनी से चढ़कर भी उसके घर पहुंचा. महिला ने बताया कि 2 सितंबर को आरोपी गौरव ने उसकी कुछ वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं और उसके पति, जो अहमदाबाद में काम करते हैं, उनको भी भेज दीं. इसके बाद महिला ने पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन पर कॉल किया.
शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई. गौरव घर से फरार हो गया था लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है और जांच कर रही है कि कहीं उसने अन्य महिलाओं को भी निशाना तो नहीं बनाया. सुरजपुर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया या नहीं.