menu-icon
India Daily

दिल्ली एनसीआर में बारिश का पिछले 15 साल का टूटा रिकॉर्ड, नोए़डा-गाजियाबाद में स्कूल रहेंगे बंद

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में दिल्ली में 400.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत (233.1 मिमी) से 72% अधिक है. यह 2010 के बाद सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त का महीना रहा, जब 455.1 मिमी वर्षा हुई थी.

garima
Edited By: Garima Singh
दिल्ली एनसीआर में बारिश का पिछले 15 साल का टूटा रिकॉर्ड, नोए़डा-गाजियाबाद में स्कूल रहेंगे बंद
Courtesy: X

Schools closed: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबक, दिल्ली ने पिछले महीने ही अपनी औसत वार्षिक बारिश 774 मिमी को पार कर लिया था, और अब यह आंकड़ा 1,000 मिमी से अधिक हो गया है. इस भारी बारिश के चलते गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में सभी सरकारी और निजी स्कूल (नर्सरी से कक्षा 12 तक) बुधवार, 3 सितंबर को बंद रहेंगे, ताकि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अगस्त में दिल्ली में 400.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत (233.1 मिमी) से 72% अधिक है. यह 2010 के बाद सबसे अधिक बारिश वाला अगस्त का महीना रहा, जब 455.1 मिमी वर्षा हुई थी. 31 अगस्त तक दिल्ली में 963.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, और 1 सितंबर को 37.8 मिमी और मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 16 मिमी बारिश ने इस आंकड़े को 1,000 मिमी के पार पहुंचा दिया.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट

आईएमडी ने दिल्ली के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने दिल्लीवालों से चरम मौसम की स्थिति के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है. मंगलवार को दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 16 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रिज में 20.6 मिमी, लोधी रोड पर 8.9 मिमी और पालम में 7.8 मिमी बारिश हुई.

तापमान में कमी, वायु गुणवत्ता संतोषजनक

लगातार बारिश के चलते दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री कम 29.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री कम 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 52 के साथ 'संतोषजनक' श्रेणी में रहा.

चंडीगढ़ में भी स्कूल बंद

दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी भारी बारिश का असर देखने को मिला. रविवार से अब तक चंडीगढ़ में 140 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. खराब मौसम के कारण चंडीगढ़ में भी 3 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. निवासियों को सतर्क रहने और मौसम विभाग के दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है.