menu-icon
India Daily

Jewar Airport: दिल्ली-NCR वालों के लिए खुशखबरी! दिवाली के बाद जेवर एयरपोर्ट का होगा शुभारंभ, जानें खासियत

उत्तर प्रदेश के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होगा, और 45 दिन के भीतर वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किरणजी राममोहन नायडू ने यह जानकारी दी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी और यह एक बड़ा कार्गो हब भी बनेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Noida Jewar Airport
Courtesy: Social Media

Noida Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होने जा रहा है और इस एयरपोर्ट पर 45 दिन के भीतर वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी . केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री , किरणजी राममोहन नायडू ने बुधवार को यह घोषणा की .

नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस समारोह में कहा , 'हम इस एयरपोर्ट को जल्दी से जल्दी उद्घाटित करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं . उद्घाटन के बाद , जेवर एयरपोर्ट से कम से कम 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी . यह एयरपोर्ट ना केवल नागरिक उड्डयन के लिए , बल्कि एक बड़ा कार्गो हब भी साबित होगा .' 

एयरपोर्ट का विकास और सुविधाएं 

यह एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला हुआ है और दिल्ली-एनसीआर का दूसरा प्रमुख वाणिज्यिक हवाई अड्डा होगा , जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद खुल रहा है . पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा , जिसकी वार्षिक क्षमता 12 मिलियन यात्रियों की होगी और भविष्य में इसे चार चरणों में बढ़ाकर 70 मिलियन तक किया जाएगा . 

अधिकारियों के मुताबिक , निर्माण अंतिम चरण में है . 3900 मीटर लंबी रनवे और एटीसी टॉवर पूरा हो चुका है , जबकि टर्मिनल की संरचना भी लगभग पूरी हो चुकी है . एरोब्रिज , बैगेज सिस्टम और ई-गेट भी स्थापित कर दिए गए हैं .

एयरलाइंस और अन्य तैयारियां 

इंडिगो ने पहले ही इस एयरपोर्ट से उड़ानें भरने के लिए MoU साइन किया है , जबकि अकासा एयर भी यहां एक मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है . एयरलाइंस प्रमुख शहरों जैसे मुंबई , हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रहे हैं . 

आने वाले दिनों में बड़ी सुविधाएं 

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले दो महीनों में पूरे भारत के एयरपोर्ट्स पर मुफ्त WiFi सेवा उपलब्ध होगी . साथ ही , हर एयरपोर्ट पर लाइब्रेरी सुविधाएं और बच्चों के लिए विशेष जोन भी बनाए जाएंगे . 

इसके अलावा , मंत्री ने हिंडन एयरपोर्ट के विकास पर भी जोर दिया , जहां अब 16 शहरों के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध है . हालांकि , यहां दो ही पार्किंग बे हैं , जिससे विमानों के चलने में देरी हो सकती है . अधिकारियों ने विस्तार के लिए यूपी सरकार से अतिरिक्त भूमि की मांग की है . 

सभी विकास कार्य अब अंतिम चरण में हैं  और अधिकारियों का मानना है कि जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ एनसीआर के हवाई यातायात में बड़ा बदलाव आएगा .