Noida Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होने जा रहा है और इस एयरपोर्ट पर 45 दिन के भीतर वाणिज्यिक उड़ानें शुरू हो जाएंगी . केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री , किरणजी राममोहन नायडू ने बुधवार को यह घोषणा की .
नायडू ने हिंडन एयरपोर्ट पर यात्री सेवा दिवस समारोह में कहा , 'हम इस एयरपोर्ट को जल्दी से जल्दी उद्घाटित करने के प्रयासों में जुटे हुए हैं . उद्घाटन के बाद , जेवर एयरपोर्ट से कम से कम 10 शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी . यह एयरपोर्ट ना केवल नागरिक उड्डयन के लिए , बल्कि एक बड़ा कार्गो हब भी साबित होगा .'
यह एयरपोर्ट 1,334 हेक्टेयर में फैला हुआ है और दिल्ली-एनसीआर का दूसरा प्रमुख वाणिज्यिक हवाई अड्डा होगा , जो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद खुल रहा है . पहले चरण में एक रनवे और एक टर्मिनल होगा , जिसकी वार्षिक क्षमता 12 मिलियन यात्रियों की होगी और भविष्य में इसे चार चरणों में बढ़ाकर 70 मिलियन तक किया जाएगा .
अधिकारियों के मुताबिक , निर्माण अंतिम चरण में है . 3900 मीटर लंबी रनवे और एटीसी टॉवर पूरा हो चुका है , जबकि टर्मिनल की संरचना भी लगभग पूरी हो चुकी है . एरोब्रिज , बैगेज सिस्टम और ई-गेट भी स्थापित कर दिए गए हैं .
इंडिगो ने पहले ही इस एयरपोर्ट से उड़ानें भरने के लिए MoU साइन किया है , जबकि अकासा एयर भी यहां एक मजबूत नेटवर्क बनाने के लिए प्रतिबद्ध है . एयरलाइंस प्रमुख शहरों जैसे मुंबई , हैदराबाद और कोलकाता के लिए उड़ानें शुरू करने पर विचार कर रहे हैं .
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले दो महीनों में पूरे भारत के एयरपोर्ट्स पर मुफ्त WiFi सेवा उपलब्ध होगी . साथ ही , हर एयरपोर्ट पर लाइब्रेरी सुविधाएं और बच्चों के लिए विशेष जोन भी बनाए जाएंगे .
इसके अलावा , मंत्री ने हिंडन एयरपोर्ट के विकास पर भी जोर दिया , जहां अब 16 शहरों के लिए कनेक्टिविटी उपलब्ध है . हालांकि , यहां दो ही पार्किंग बे हैं , जिससे विमानों के चलने में देरी हो सकती है . अधिकारियों ने विस्तार के लिए यूपी सरकार से अतिरिक्त भूमि की मांग की है .
सभी विकास कार्य अब अंतिम चरण में हैं और अधिकारियों का मानना है कि जेवर एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ एनसीआर के हवाई यातायात में बड़ा बदलाव आएगा .