menu-icon
India Daily

दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने ग्रेटर नोएडा का किया दौरा, CM योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल को सराहा

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल को करीब से समझा. इस दौरे में उपराज्यपाल के सचिव सुरेंद्र सिंह, विशेष सचिव श्रीमती ईशा कौशला, श्रीमती सोनिका सिंह, और श्रीमती हरलीन कौर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें.

auth-image
Edited By: Garima Singh
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
NOIDA
Courtesy: SANTOSH PATHAK

Delhi LG VK Saxena visits Greater Noida: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल को करीब से समझा. इस दौरे में उपराज्यपाल के सचिव सुरेंद्र सिंह, विशेष सचिव श्रीमती ईशा कौशला, श्रीमती सोनिका सिंह, और श्रीमती हरलीन कौर समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें. इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने भी वहां मौजूद रहें. 

दिल्ली के उपराज्यपाल ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट साइट पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से मुलाकात की. कंपनी के क्रिस्टोफ श्नेलमैन और मुख्य परिचालन अधिकारी किरण जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान एयरपोर्ट निर्माण की नवीनतम स्थिति और उससे जुड़े आर्थिक लाभों पर चर्चा की गई. 

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और विकास योजनाएं

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं, जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी, चिकित्सा उपकरण पार्क, परिधान पार्क, खिलौना पार्क, MSME पार्क, हेरिटेज सिटी, और लॉजिस्टिक्स हब पर भी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुश्री श्रुति और नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने अपनी प्रेजेंटेशन दिया. 

योगी आदित्यनाथ के विजन की सराहना

इस मौके पर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा,
'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से उत्तर प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में सात वर्षों में एक अभूतपूर्व छलांग लगाई है. कानून व्यवस्था और विकास के जो मॉडल यहां तैयार किए गए हैं, वे अन्य राज्यों के लिए एक प्रेरणा हैं.'

फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का दौरा

दौरे के दौरान उपराज्यपाल ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ प्रस्तावित फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क का भ्रमण किया. ये योजनाएं उत्तर प्रदेश की आर्थिक वृद्धि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होंगी.