उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय घटना सामने आई है. गांव वालों ने प्रेमी-प्रेमिका को कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और उनके हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की है.
परिवार ने दी तालीबानी सजा
यह घटना संभल के केसरपुरा गांव की है, जहां कई सालों से प्रेम संबंध में रहे एक जोड़े को उनके परिवार वालों ने एक कमरे में पकड़ लिया. परिवार ने न सिर्फ उन्हें गांव वालों के हवाले कर दिया, बल्कि भीड़ ने दोनों को बांधकर बेरहमी से पीटा. रोते-बिलखते प्रेमी-प्रेमिका छोड़ देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी. भीड़ में मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे.
संभल में प्रेमी–प्रेमिका को हाथ बांधकर पीटा गया, भीड़ तमाशबीन खड़ी देखती रही। Video के आधार पर पीटने वालों को चिह्नित कर रही पुलिस। दोनों में कई साल से प्रेम प्रसंग था। आज फैमिली वालों ने इन्हें कमरे में पकड़ लिया।
⚠️ Trigger Warning: Disturbing Visual⚠️ pic.twitter.com/VVxwy0rAcb— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 23, 2025Also Read
क्या बोली पुलिस
थाना रजपुरा के प्रभारी इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया, "सूचना मिली थी कि थाना राजपुरा इलाके के एक गांव में महिला और उसके प्रेमी की पिटाई की जा रही है. दोनों के बीच पिछले 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वालों ने दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और फिर उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें लाठी-डंडे से बेहरमी से पीटा." पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच कर रही है.
कानूनी कार्रवाई का आश्वासन
इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने कहा, "वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. कानून हाथ में लिए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी." इस घटना ने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सामाजिक मानसिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.