menu-icon
India Daily

'मैं मरना नहीं चाहता था…', पत्नी की बेवफाई और बेटे से दूरी झेल नहीं पाया वाराणसी का शख्स, Video बनाकर लगाई फांसी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय युवक ने घरेलू तनाव, पत्नी की बेवफाई, बेटे से दूरी, कर्ज और काम के दबाव से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Varanasi Suicide Case
Courtesy: Pinterest

वाराणसी के लोहता इलाके से सामने आई यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि रिश्तों में भरोसे की दरार और मानसिक तनाव की भयावह तस्वीर भी दिखाती है. एक युवा जिंदगी हालात से हार गई.

मृतक ने कदम उठाने से पहले वीडियो बनाकर साफ कहा कि वह मरना नहीं चाहता था, लेकिन हालात ऐसे बन गए थे कि उसे कोई रास्ता नजर नहीं आया. यह वीडियो जांच में अहम कड़ी बन गया है.

घर में मिला फंदे से लटका शव

यह मामला लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव का है. यहां 30 वर्षीय राहुल मिश्रा का शव उनके घर के अंदर फंदे से लटका मिला. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं.

मोबाइल वीडियो में छलका दर्द

पुलिस को राहुल के मोबाइल फोन से करीब 7 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो मिला है. इस वीडियो में राहुल अपनी पत्नी की कथित बेवफाई, उसके संपर्क में रहने वाले युवक शुभम और अपने बेटे से दूरी का जिक्र करता दिख रहा है. राहुल ने कहा कि वह अपने बच्चे से बेहद प्यार करता था, लेकिन उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा था.

कर्ज और काम का दबाव भी वजह

वीडियो में राहुल ने यह भी बताया कि वह आर्थिक तंगी और काम के दबाव से जूझ रहा था. कर्ज की चिंता और पारिवारिक तनाव ने उसकी मानसिक स्थिति को और कमजोर कर दिया था. उसने साफ कहा कि वह जिंदगी जीना चाहता था, लेकिन लगातार मिल रही परेशानियों ने उसे अंदर से तोड़ दिया.

परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज

मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी, उसके कथित प्रेमी और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी.

पांच साल पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के अनुसार राहुल मिश्रा ने करीब पांच साल पहले प्रेम विवाह किया था. शुरुआती समय में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बीते कुछ महीनों से पारिवारिक विवाद बढ़ गया था. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा.

नोट: (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल इमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. हमेशा याद रखिए जान है तो जहान है.)