menu-icon
India Daily

'अगर भीख मांगने भी पहुंचे तो चप्पल लेकर दौड़ा लेंगी महिलाएं', जौनपुर में सपा पर बरसे सीएम योगी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के 5 चरण का मतदान पूरा हो चुका है और छठे चरण का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी को जमकर लताड़ा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cm Yogi Adityanath Akhilesh Yadav
Courtesy: IDL

Lok Sabha Elections 2024: आम चुनावों में 5 चरण के मतदान के बाद अब 25 मई को छठे चरण की वोटिंग होनी है जिससे पहले उत्तर प्रदेश की बची सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है.

इसी चुनाव प्रचार के अभियान के तहत बुधवार को यूपी के सीएम योगी जौनपुर, भदोही और मछलीशहर पहुंचे. यहां पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और उसके शासनकाल की जमकर आलोचना की और खूब निशाना साधा.

राम का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं रामद्रोही

सीएम योगी ने जौनपुर के मेला मैदान रामपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम का विरोध करते-करते रामद्रोहियों ने भारत, हिंदुओं, दलितों- पिछड़ों और आम लोगों का विरोध करना शुरू कर दिया हैं. 

उन्होंने कहा,'यह वही लोग हैं, जो बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाते थे. रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं और माफिया के मरने पर मातम मनाते हैं. माफिया के मरने पर प्रदेशवासियों को लगा कि बला समाप्त हुई, लेकिन सपा के लोग आंसू बहा रहे थे. मैंने एक सपा नेता से पूछा कि तुम्हें जनता, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, वंचितों के लिए आंसू बहाते नहीं देखा तो उन्होंने कहा कि यह माफिया हमारे कारिंदे थे, जिनके कारण हम वसूली करते थे. आप वसूली के हमारे सारे अड्डे ध्वस्त कर देंगे तो हम भीख मांगते दिखाई देंगे. मैंने कहा कि तुम्हें तो कोई भीख भी नहीं देगा, क्योंकि तुम्हारे कारनामे ऐसे हैं कि जिस घर में जाओगे, वहां मां, बहन-बेटी, जूता-चप्पल लेकर दौड़ाएगी. कोई तुम पर विश्वास भी नहीं करने वाला है.'

तृणमूल पर बरसे योगी, पूछे-यह कहां से यहां आ गए

सीएम योगी ने कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार को लेकर देश में उमंग है. अबकी बार-400 पार कहने पर क्षेत्रीय दलों, सपा व कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन को चक्कर आता है. न सपा-कांग्रेस 400 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और टीएमसी 400 सीटों पर चुनाव लड़ने लायक है. आपने तो टीएमसी का नाम पहली बार सुना होगा. टीएमसी के लोग कहते हैं कि साधु-संतों को मारकर भगा देना चाहिए. विश्वामित्र की यज्ञ साधना का विध्वंस करने यह मारीच और सुबाहू कहां से आ गए हैं. इन्हें तो राम-लक्ष्मण ने त्रेतायुग में ही स्वाहा कर दिया है. 

जैसा सपा का नारा, वैसा ही दिख रहा नजारा 

सीएम योगी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से लेकर 2022 तक हारने वाली सपा 2024 में भी हारने जा रही है. आपने हाल ही में उनके कुछ वीडियोज देखे होंगे जिसमें उनकी हुड़दंगी और गुंडागर्दी नजर आती है, जैसा उनका नारा है ठीक वैसे ही नजारे भी देखने को मिलते हैं. सपा का था यही नारा कि खाली प्लॉट है हमारा. मार्च 2017 में भाजपा व मोदी जी ने जैसे ही मुझे प्रदेश का सीएम बनाया. मैंने 24 घंटे का समय दिया और कहा कि अगर जबरन कब्जा नहीं हटाया तो पुश्तैनी जायदाद से भी हाथ धोना पड़ेगा जिसके बाद 24 घंटे में इन सपाई गुंडों के सारे कब्जे हट गए. कल ये लोग स्टेज पर ही लड़ रहे थे, जो पार्टी अपने नेता और छोटे का ख्याल-बड़ों का लिहाज नहीं रखती हो, वह सभ्य समाज का हिस्सा नहीं हो सकती. जो कारनामे यहां समाजवादी पार्टी के थे,  वही पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस का है. इनके नाम भर अलग हैं, लेकिन कारनामे एक हैं. इनके डीएनए कांग्रेस से मिलते-जुलते हैं. 

सपा ने पहचान का संकट दिया तो भाजपा ने सम्मान बढ़ाया

यूपी के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी के चलते नौजवानों की छवि इस कदर खराब हुई है कि लोग उन्हें प्रदेश से बाहर कमरा देने से मना कर देते थे लेकिन अब देश में लोग कहते हैं कि आप अयोध्या-काशी और मां विंध्यवासिनी की धरती से आते हैं और उन्हें सिर आंखों पर बिठाते हैं. सपा ने पहचान का संकट दिया तो भाजपा ने सम्मान बढ़ाया. भाजपा की सरकार है तो भदोही की कालीन दुनिया में धूम मचा रही है. मां विंध्यवासिनी के नाम पर विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज दिया है. इधर काशी विश्वनाथ और इधर मां विंध्यवासिनी धाम शोभा बढ़ा रहे हैं. अयोध्या धाम का भी कार्य हो गया है. अब यदि यदुवंशी जागरूक हो जाएं तो हम यदुवंश कुलभूषण भगवान श्रीकृष्ण की की जन्मभूमि की तरफ भी बढ़ें. सपा अध्यक्ष का मथुरा के मुद्दे पर मुंह बंद हो जाता है. खुद को यदुवंशी कहेंगे, लेकिन श्रीकृष्ण की जन्मभूमि की बात आएगी तो इन्हें वोट बैंक की चिंता होने लगती है. आस्था की कीमत पर वोट बैंक की राजनीति करने वालों की जमानत जब्त कराइए. 

आतंकियों, माफिया और अपराधियों के सामने घुटना टेकते हैं सपाई-कांग्रेसी 

सीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेसी आतंकियों, माफिया और अपराधियों के सामने घुटना टेकने वाले लोग हैं. पाकिस्तान को अब पता है कि नए भारत को छेड़ने पर वह पाताल लोक से निकालकर जहन्नुम की तरफ भेज देगा. कांग्रेस और सपा वाले आपसे वोट मांगते हैं और कहते हैं कि सरकार बनते ही विरासत टैक्स लगा देंगे यानी उसकी कीमत पर वे आपके पूर्वजों की संपत्ति में से आधी हड़प लेंगे, फिर मुसलमान घुसपैठियों को बांट देंगे. इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई हैं. औरंगजेब ने काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर तोड़ा था. आगरा का ताजमहल बनवाने वाले अपने पिता शाहजहां को कैद कर दिया था.