menu-icon
India Daily

‘मौलाना भूल गया है राज्य में किसकी सत्ता है…’ सीएम योगी ने आई लव मोहम्मद विवाद पर भरी हुंकार

CM Yogi On I Love Muhammad Row: यूपी में चल रहे आई लव मोहम्मद विवाद के बीच सीएम योगी ने दंगाइयों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि मौलाना भूल गया है राज्य में सत्ता किसकी है.

Shilpa Shrivastava
‘मौलाना भूल गया है राज्य में किसकी सत्ता है…’ सीएम योगी ने आई लव मोहम्मद विवाद पर भरी हुंकार
Courtesy: PTI (X)

CM Yogi On I Love Muhammad Row: यूपी के अलग-अलग शहरों में चल रहे आई लव मोहम्मद विवाद के बीच सीएम योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश विजन @2047 कार्यक्रम में हुंकार भरी. सीएम योगी ने कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया जाता था और सम्मानित किया जाता था. पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता झुकी रहती थी. 

इसके साथ ही सीएम योगी ने यह आरोप लगाया है कि सत्ताधारी लोग माफिया के कुत्तों से भी हाथ मिलाते थे. यूपी में इसी तरह से माफियाओं का राज चलता था. सीएम ने कहा कि उन लोगों ने हर जिले में एक माफिया को नियुक्त कर दिया था, और जनता की सुरक्षा की बजाय अपराधियों को बढ़ावा दिया था.

मौलाना भूल गया है राज्य में सत्ता किसकी है- सीएम योगी

सीएम योगी ने बरेली में फैली अशांति का हवाला देते हुए कहा कि कल एक मौलाना यह भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे यह लगता था कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है. लेकिन, हमने यह साफ कर दिया कि न तो कोई नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगेगा. 

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि जो पाठ हमने सिखाया है उससे दंगे करने वालों की अगल पीढ़ियां दो बार जरूर सोचेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि 2017 से पहले यूपी में यही चलता था, लेकिन तब से अब तक कर्फ्यू तक नहीं लगाया गया है. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है.

हिंसा फैलाने वालों के लिए बुलडोजर तैयार:

इसके अलावा सीएम योगी ने यह भी कहा कि जो लोग जाति के नाम पर समाज में हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं, उनके लिए ही उन्होंने बुलडोजर तैयार किया था. साथ ही कहा था कि जब भ्रष्ट और बेईमान लोग सत्ता में होते हैं, तो वो उस सत्ता का शोषण और दुरुपयोग करते हैं, जैसा उत्तर प्रदेश में पहले हुआ था.

बरेली की घटना का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बताया कि जब इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आई लव मोहम्मद अभियान के समर्थन में प्रदर्शन की घोषणा की, तो उसके बाद मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, लेकिन राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया.