Bulandshahr Murder Case: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने घर से पैसे चोरी किए थे. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. मृतक लड़की की पहचान बिचौला गांव की निवासी सोनम के रूप में हुई है, जो 13 वर्ष की थी और कक्षा सात की छात्रा थी.
घटना गुरुवार की है, जब सोनम स्कूल से लौट रही थी. उसके पिता अजय शर्मा उसे स्कूल से लेकर घर आने की बजाय अपने खेत की ओर ले गए. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने गुस्से में आकर बेटी का गला दुपट्टे से दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को पास की नहर में फेंक दिया.
शुक्रवार शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के एक पुल के नीचे झाड़ियों में स्कूल यूनिफॉर्म पहनी एक बच्ची का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. बाद में सोनम का स्कूल बैग भी आरोपी पिता के बताए स्थान से बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अजय शर्मा ने कबूल किया कि बेटी सोनम घर से पैसे चोरी करती थी, जिसको लेकर अक्सर उसकी पत्नी से झगड़े होते थे. इसी बात से नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. हत्या के बाद आरोपी ने स्कूल प्रशासन को झूठी सूचना दी कि उसकी बेटी रिश्तेदारों के घर चली गई है और कुछ दिनों तक स्कूल नहीं आएगी.
इस घटना गांव के लोग भी हैरान हैं कि एक पिता अपनी ही बेटी की इतनी बेरहमी से जान कैसे ले सकता है. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की सच्चाई और आरोपी की मानसिक स्थिति को समझने के लिए जांच जारी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.