मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें आवारा सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मामला सिविल लाइंस क्षेत्र के चंदन नगर का है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, रविवार दोपहर एक खतरनाक सांड ने राह चलते बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया. सांड ने बुजुर्ग को अपने सींगों पर उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
🚨 #moradabad
An elderly man hit by a stray bull #Live
Bull got aggressive after locals poured water on it
The bull attacked the man walking by the roadside
Elderly victim, Khajan Singh, died#Moradabad #UttarPradesh #BreakingNews #India #StrayCattle #NewsUpdate #KhajanSingh pic.twitter.com/zX6TDJaS0s— Indian Observer (@ag_Journalist) October 26, 2025Also Read
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान चंदन नगर निवासी खजान सिंह (65 वर्ष) के रूप में हुई है. रविवार दोपहर खजान सिंह किसी काम से पैदल घर लौट रहे थे. रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंदन नगर में एक सांड बीच सड़क पर खड़ा था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक महिला और एक युवक ने सांड को भगाने की कोशिश की. युवक ने सांड पर पानी फेंका, जबकि महिला ने डंडा दिखाकर उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया. इसके बावजूद सांड वहां से टस से मस नहीं हुआ.
तभी खजान सिंह मुख्य सड़क से होकर अपने घर की गली की तरफ बढ़े. इसी दौरान पीछे से अचानक सांड ने हमला कर दिया और बुजुर्ग को अपने सींगों पर उठा लिया. सांड ने उन्हें जोर से जमीन पर पटक दिया, जिससे खजान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया और खजान सिंह को तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस दर्दनाक हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिवार के लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई बार सांडों की दहशत की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. स्थानीय लोगों ने भी कहा कि सड़कों पर खुलेआम घूम रहे आवारा पशु लोगों की जान के लिए खतरा बन चुके हैं, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है.