गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का शुभारंभ
Kuldeep Sharma
2025/10/26 16:10:17 IST
मंच पर दिग्गज नेताओं की मौजूदगी
उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहे.
Credit: social mediaआठ एकड़ में फैला मेडिकल वंडर
8 एकड़ में फैला यशोदा मेडिसिटी 1200 बेड और 65 से अधिक स्पेशलिटीज के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करता है.
Credit: social mediaकैंसर से लेकर कार्डियक केयर तक सबकुछ
हॉस्पिटल के 12 एक्सीलेंस सेंटर्स में कैंसर, न्यूरो, गैस्ट्रो, आर्थो और ट्रांसप्लांट के लिए विशेष यूनिट्स हैं.
Credit: social mediaLEED सर्टिफाइड सस्टेनेबल हॉस्पिटल
यह हॉस्पिटल ग्रीन बिल्डिंग के रूप में रजिस्टर्ड है और डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस है.
Credit: social media22 मॉड्यूलर OT और 252 ICU बेड्स
यशोदा मेडिसिटी में 22 हाई-टेक OT, 252 मॉड्यूलर ICU और 10 एडवांस्ड एंडोस्कोपी सुइट्स हैं.
Credit: social mediaभारत का पहला ड्यूल-बे रोबोटिक सर्जरी सेंटर
अस्पताल में दो रोबोटिक सिस्टम्स एक साथ सर्जरी कर सकते हैं, जिससे यह भारत का पहला ड्यूल-बे सेंटर बनता है.
Credit: social mediaवर्ल्ड-क्लास कैंसर केयर
कैंसर उपचार के लिए MR-Linac, वेरियन EDGE और BRAVOS जैसे उपकरण उपयोग में हैं.
Credit: social mediaएआई और डिजिटल हेल्थ मिशन
एआई और डिजिटल तकनीक भारत के हेल्थ मिशन को नया आयाम दे रही है.
Credit: social media‘हील इन इंडिया’ पहल को मिली नई ऊर्जा
यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन भारत को वैश्विक हेल्थकेयर हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
Credit: social media