गाजियाबाद में यशोदा मेडिसिटी का शुभारंभ


Kuldeep Sharma
26 Oct 2025

मंच पर दिग्गज नेताओं की मौजूदगी

    उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री अनुप्रिया पटेल उपस्थित रहे.

आठ एकड़ में फैला मेडिकल वंडर

    8 एकड़ में फैला यशोदा मेडिसिटी 1200 बेड और 65 से अधिक स्पेशलिटीज के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करता है.

कैंसर से लेकर कार्डियक केयर तक सबकुछ

    हॉस्पिटल के 12 एक्सीलेंस सेंटर्स में कैंसर, न्यूरो, गैस्ट्रो, आर्थो और ट्रांसप्लांट के लिए विशेष यूनिट्स हैं.

LEED सर्टिफाइड सस्टेनेबल हॉस्पिटल

    यह हॉस्पिटल ग्रीन बिल्डिंग के रूप में रजिस्टर्ड है और डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस है.

22 मॉड्यूलर OT और 252 ICU बेड्स

    यशोदा मेडिसिटी में 22 हाई-टेक OT, 252 मॉड्यूलर ICU और 10 एडवांस्ड एंडोस्कोपी सुइट्स हैं.

भारत का पहला ड्यूल-बे रोबोटिक सर्जरी सेंटर

    अस्पताल में दो रोबोटिक सिस्टम्स एक साथ सर्जरी कर सकते हैं, जिससे यह भारत का पहला ड्यूल-बे सेंटर बनता है.

वर्ल्ड-क्लास कैंसर केयर

    कैंसर उपचार के लिए MR-Linac, वेरियन EDGE और BRAVOS जैसे उपकरण उपयोग में हैं.

एआई और डिजिटल हेल्थ मिशन

    एआई और डिजिटल तकनीक भारत के हेल्थ मिशन को नया आयाम दे रही है.

‘हील इन इंडिया’ पहल को मिली नई ऊर्जा

    यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन भारत को वैश्विक हेल्थकेयर हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

More Stories