menu-icon
India Daily

Video: सड़क पर मौत का तांडव, कार से राहगीरों को रौंदा, एक की गई जान कई घायल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कार सवार कार से लोगों को टक्कर मार रहा है. कार के गेट खुले हुए हैं. इस दौरान उसने कई लोगों को रौंद डाला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

यूपी के रायबरेली में एक कार सवार ने मौत का तांडव किया. रात में अपनी कार से कई लोगों को रौंद डाला. इस घटना में एक की मौत हो गई है, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. कार की चपेट में आकर नदुवा कॉलेेज लखनऊ के नाजिर की मौत हो गई, वहीं उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कार सवार कार से लोगों को टक्कर मार रहा है. कार के गेट खुले हुए हैं. इस दौरान उसने कई लोगों को रौंद डाला.  कार चालक को पकड़ने के प्रयास में भाजपा के प्रदेश मंत्री भी घायल हो गए. जो प्रयागराज अपने साथियों के साथ महाकुंभ जा रहे थे. हादसे से सड़क पर अफरातफरी मच गई. 

यह घटना बुधवार रात रायबरेली के प्रगतिपुरम के पास की है. एक तेज रफ्तार कार ने दो यात्रियों को टक्कर मार दी. वीडियो में कार तेजी से भागते नजर आ रहा है, वहीं सड़क पर दो बाइक सवार गिरे पड़े हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में अधिकारियों ने कहा कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल ले गई, जहां एक को मृत्य घोषित कर दिया गया.