उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुल्हन वरमाला के तुरंत बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इस घटना से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया और शादी का माहौल कुछ ही मिनटों में हंगामे में बदल गया. जानकारी के अनुसार घटना उन्नाव के पुरवा इलाके के एक गांव की है जहां शनिवार रात बारात अजयपुर से पहुंची थी.
बारात आई उसके बाद पारंपरिक रस्में पूरी की गईं. दोनों परिवारों ने द्वाराचार किया और इसके बाद दूल्हा और दुल्हन ने स्टेज पर वरमाला की रस्म निभाई. सबकुछ सामान्य चल रहा था और कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता था कि कुछ देर बाद इतना बड़ा हादसा हो सकता है. वरमाला के बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई जबकि दूल्हे का परिवार बाकी तैयारियों में जुट गया.
कुछ समय बाद जब दुल्हन को फेरे की रस्म के लिए बुलाने की तैयारी हुई तो घरवालों ने देखा कि दुल्हन मौजूद नहीं है. पहले समझा गया कि वह किसी रिश्तेदार के कमरे में होगी लेकिन काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. इसी दौरान जानकारी मिली कि दुल्हन अपने ही गांव के एक स्थानीय युवक के साथ भाग गई है. जिसके बाद पूरे परिवार और गांव में हड़कंप मच गया. घर में खुशियों के बीच गम का माहौल बन गया.
दुल्हन के पिता ने तुरंत उस युवक को फोन किया. थोड़ी देर बाद दुल्हन ने खुद फोन पर अपने पिता से बात की और साफ कहा कि वह अपने प्रेमी से शादी करना चाहती है और उसी के साथ रहना चाहती है. यह सुनकर दोनों परिवारों में तीखी बहस शुरू हो गई और लड़ाई का माहौल बन गया. गुस्से और शर्मिंदगी से भरा दूल्हे का परिवार बिना दुल्हन के ही बारात वापस लेकर लौट गया.
घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची और दुल्हन के पिता ने पुरवा पुलिस स्टेशन में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.