menu-icon
India Daily

हाईवे पर बिना ड्राइवर के 200 मीटर तक दौड़ी बाइक, ढावे में जाकर घुसी, CCTV में कैद हुई घटना

हापुड़ में तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, जिससे बाप-बेटा सड़क पर गिर गए. हादसे के बाद बाइक बिना सवार 100 मीटर तक दौड़ती हुई हाईवे से उतरकर सीधे ढाबे में जा घुसी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bike Runs 100 Metres Riderless on Highway video viral india daily live

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सड़क हादसे ने लोगों को हैरान कर दिया, जहां तेज रफ्तार बाइक के साथ हुई दुर्घटना का नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लगा. बाप-बेटा बाइक से हाईवे पर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े, लेकिन हैरत की बात यह रही कि बाइक गिरे बिना करीब 100 मीटर तक सड़क पर दौड़ती रही और सीधे ढाबे में घुस गई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.

बिना सवारी सड़क पर दौड़ी बाइक

हादसे के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने राहगीरों को भी चौंका दिया. रेलिंग से टकराने के बाद जहां बाप-बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए, वहीं बाइक गिरे बिना लगातार दौड़ती रही.

बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने अपना संतुलन बनाए रखा और 200 मीटर दूर तक बिना किसी सवार के सड़क पर आगे बढ़ती चली गई. इस अनोखे नज़ारे ने देखने वालों को क्षणभर के लिए अवाक कर दिया.

हाईवे से उतरकर ढाबे में घुसी बाइक

तेज रफ्तार और बिना नियंत्रण की स्थिति में बाइक हाईवे से नीचे उतर गई और सीधे सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसी. सौभाग्य से ढाबे में मौजूद लोग सुरक्षित रहे, लेकिन बाइक की टक्कर से वहां मौजूद सामान बिखर गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस दौरान कई लोग यह देखकर हैरान रह गए कि बाइक बिना सवारी के इतनी दूर तक कैसे पहुंच गई.

CCTV में कैद हुई घटना

इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में साफ दिखता है कि बाइक कैसे हाईवे से उतरकर ढाबे में घुसती है. सड़क पर दौड़ती इस बाइक को देखकर कई राहगीर रुक गए और एक शख्स तो उसके पीछे दौड़ता भी नज़र आया. वीडियो सामने आने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई.

बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती

हादसे में सड़क पर गिरे बाप-बेटे को तत्काल राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार यह घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे की है. फिलहाल हाईवे पर हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है और मामले की आगे जांच जारी है.