उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सड़क हादसे ने लोगों को हैरान कर दिया, जहां तेज रफ्तार बाइक के साथ हुई दुर्घटना का नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लगा. बाप-बेटा बाइक से हाईवे पर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बाइक रेलिंग से टकरा गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े, लेकिन हैरत की बात यह रही कि बाइक गिरे बिना करीब 100 मीटर तक सड़क पर दौड़ती रही और सीधे ढाबे में घुस गई. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.
हादसे के बाद जो दृश्य सामने आया, उसने राहगीरों को भी चौंका दिया. रेलिंग से टकराने के बाद जहां बाप-बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए, वहीं बाइक गिरे बिना लगातार दौड़ती रही.
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने अपना संतुलन बनाए रखा और 200 मीटर दूर तक बिना किसी सवार के सड़क पर आगे बढ़ती चली गई. इस अनोखे नज़ारे ने देखने वालों को क्षणभर के लिए अवाक कर दिया.
हापुड़ में हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार बाईक डिवाइडर से टकराई, पिता पुत्र घायल, हाईवे पर बिना चालक 200 मीटर दौड़ी बाईक#up pic.twitter.com/WHTeEJzk4C— Mohit Choudhary (@mohitnews) November 15, 2025
तेज रफ्तार और बिना नियंत्रण की स्थिति में बाइक हाईवे से नीचे उतर गई और सीधे सड़क किनारे बने एक ढाबे में जा घुसी. सौभाग्य से ढाबे में मौजूद लोग सुरक्षित रहे, लेकिन बाइक की टक्कर से वहां मौजूद सामान बिखर गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इस दौरान कई लोग यह देखकर हैरान रह गए कि बाइक बिना सवारी के इतनी दूर तक कैसे पहुंच गई.
CCTV में कैद हुई घटना
इस घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फुटेज में साफ दिखता है कि बाइक कैसे हाईवे से उतरकर ढाबे में घुसती है. सड़क पर दौड़ती इस बाइक को देखकर कई राहगीर रुक गए और एक शख्स तो उसके पीछे दौड़ता भी नज़र आया. वीडियो सामने आने के बाद यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई.
हादसे में सड़क पर गिरे बाप-बेटे को तत्काल राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार यह घटना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे की है. फिलहाल हाईवे पर हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है और मामले की आगे जांच जारी है.