menu-icon
India Daily

'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर पर लगी बॉल, आपस में भिड़े हिंदू और मुस्लिम महिलाएं, जानें क्यों मचा फिर बवाल?

I love Mohammad Poster: घटना की जानकारी देते हुए बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच बहस हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है. इलाके में अब कोई विवाद नहीं है. सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. 

princy
Edited By: Princy Sharma
I love Mohammad Poster
Courtesy: Social Media

Bareilly Controversy: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक क्रिकेट बॉल 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर से टकरा गई. आजम नगर इलाके में बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे, तभी गेंद पोस्टर से टकराई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया और हिंदू समुदाय के लोगों से बहस हो गई. किसी ने पुलिस को बुला लिया.

पुलिस मौके पर पहुंची और समझा कर मामला शांत कराया. दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. घटना की जानकारी देते हुए बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच बहस हो गई थी. दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता हो गया है. इलाके में अब कोई विवाद नहीं है. सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. 

महिलाओं के बीच बहस

कोतवाली थाना प्रभारी अमित कुमार के अनुसार, बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तभी गेंद पोस्टर से टकराई, जिससे महिलाओं के बीच बहस हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि मामूली बात पर दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया. मामला बिगड़ गया और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों को समझाइश दी गई. लोगों की मध्यस्थता के बाद मामला सुलझ गया. इलाके में शांति और व्यवस्था बनी हुई है. कोई भी पक्ष कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता. आपसी सहमति से समाधान हो गया है.

हिंदू पक्ष का आरोप

इस इलाके में रहने वाली हिंदू पक्ष की महिलाओं का आरोप है कि हिंदू हमेशा मुस्लिम त्योहारों में सहयोग करते हैं. लेकिन, होली, दिवाली या नवरात्रि आते ही मुस्लिम पक्ष के कुछ शरारती लोग इलाके का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. पोस्टर विवाद इसी का एक उदाहरण है. माहौल बिगाड़ने की जानबूझकर कोशिश की गई है.

मुस्लिम पक्ष का आरोप

मौके पर मौजूद मुसलमानों का आरोप है कि दूसरे इलाके की एक महिला ने 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर पर चप्पल फेंकी. जब स्थानीय मुस्लिम सदस्यों ने इसका विरोध किया, तो महिला ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. स्थानीय हिंदू पक्ष के साथ-साथ पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. मुस्लिम पक्ष का यह भी कहना है कि हालांकि यह इलाका मुस्लिम बहुल है, लेकिन हिंदू समुदाय के साथ कभी कोई विवाद नहीं हुआ. उनके बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और वे एक-दूसरे के त्योहार साथ मिलकर मनाते हैं.

इलाके में सेना तैनात

इलाके में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए, कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार, इलाके में सेना तैनात कर दी गई है. इस बीच, जिला आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर ने भी जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसके बाद, प्रशासन हर कदम सावधानी से उठा रहा है.