menu-icon
India Daily

जमीन गिरवी रख शादी करने पहुंचा दूल्हा, विदाई से पहले दुल्हन हुई फरार, मचा हड़कंप

बाराबंकी में विदाई से पहले दुल्हन पल्लवी अपने प्रेमी संग फरार हो गई. रात में शादी पूरी होने के बाद सुबह उसके गायब होने से दोनों पक्षों में हंगामा मच गया. दूल्हा पक्ष ने खर्च की भरपाई की मांग की, जबकि पुलिस को अभी शिकायत नहीं मिली.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Dulhan Farar Case UP India Daily
Courtesy: Gemini AI

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक शादी उस समय तमाशा बन गई जब विदाई से कुछ घंटे पहले ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मंगलवार रात हंसी-खुशी में संपन्न हुई शादी का माहौल बुधवार सुबह अचानक मातम में बदल गया. जैसे ही विदाई का समय आया, दुल्हन के गायब होने की खबर ने दूल्हा पक्ष और दुल्हन के परिवार दोनों में अफरा-तफरी मचा दी.

यह मामला कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बा दक्षिण टोला का है. यहां बंशीलाल गौतम की पुत्री पल्लवी की शादी घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम बाबागंज निवासी सुशील गौतम से तय हुई थी. तीन महीने पहले रिश्ता पक्का हुआ था और शादी की पूरी तैयारियां धूमधाम से की गई थीं. दूल्हा 11 वैनों में करीब 90 बाराती लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था. बताया जा रहा है कि शादी के खर्च के लिए दूल्हा सुशील ने तीन बीघा जमीन तक गिरवी रख दी थी.

शादी की सभी रस्में हुई पूरी, खुश थे परिजन

मंगलवार रात बारात का स्वागत, रस्में और सात फेरे शांति से पूरे हो गए. सब कुछ सामान्य था और परिवारजनों में खुशी का माहौल था. लेकिन बुधवार सुबह विदाई से कुछ समय पहले ही पता चला कि दुल्हन पल्लवी घर से रहस्यमय तरीके से गायब है. परिजनों ने तुरंत घर और आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन कई घंटों की खोज के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला.

दूल्हा पक्ष का गुस्सा, दोनों पक्षों में तीखी बहस

जैसे ही दूल्हा पक्ष को दुल्हन के फरार होने की जानकारी मिली, वहां सन्नाटा छा गया. इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. दूल्हा पक्ष का गुस्सा बढ़ने लगा और वे शादी में हुए भारी खर्च की भरपाई की मांग पर अड़ गए. वहीं, दुल्हन पक्ष गहरे सदमे में था और बार-बार यही कहता रहा कि उन्हें पल्लवी के बारे में कुछ भी नहीं पता.

बहस बढ़ती देख कई बाराती धीरे-धीरे वहां से निकल गए. स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. बंकी चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना

दुल्हन के अचानक गायब होने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि पल्लवी कहाँ गई और किसके साथ गई. फिलहाल दोनों परिवार सदमे में हैं, जबकि स्थानीय लोगों के बीच यह मामला खूब चर्चा में है.