menu-icon
India Daily

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही बस पलटी, 40 यात्री घायल

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें 40 यात्री घायल हो हए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही बस पलटी, 40 यात्री घायल
Courtesy: social media

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. 

मौके पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस के पलटने का कारण ड्राइवर को झपकी आना हो सकता है. राहत और बचाव कार्य पुलिस की मदद से तुरंत शुरू किया गया.

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर पर ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के पास बुधवार सुबह 4:30 बजे यह हादसा हुआ. दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर स्लीपर बस अचानक डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक इलाज के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

घायलों का हो रहा इलाज

बताया गया कि हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं. तिर्वा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिलीप ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है. यात्रियों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. अस्पताल की टीम ने कहा कि कई लोगों को चोटें गंभीर नहीं हैं, लेकिन कुछ यात्री हल्की-सी निगरानी में रखे गए हैं। राहत और बचाव कार्य को प्रभावी बनाने के लिए यूपीडा और स्थानीय प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं.

ड्राइवर झपकी बनी हादसे का कारण

प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है. ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खो देने से बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई. एक्सप्रेसवे पर अन्य वाहनों की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि लंबी दूरी की यात्राओं के दौरान चालक की नींद और थकान को गंभीरता से लेना चाहिए, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.

राहत और बचाव कार्य

हादसे की जानकारी मिलने पर यूपीडा और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई. स्थानीय लोगों ने भी मदद की. प्रशासन ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर यातायात सामान्य है और सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं. राहत कार्य में कई एम्बुलेंस और स्वास्थ्य कर्मी सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.

यात्रियों और परिवार की चिंता

घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे और घबराहट में थे. उन्होंने प्रशासन से तत्काल इलाज और स्थिति की जानकारी मांगी. डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों का इलाज ठीक प्रकार से किया जा रहा है. प्रशासन ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और घायलों की स्थिति जानने के लिए सीधे अस्पताल से संपर्क करें.