वाराणसी: उत्तर प्रदेश में पुलिस ने 'ऑपरेशन टॉर्च' नाम से एक खास अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत, जो लोग भारत के बाहर से आकर राज्य में रह रहे हैं उनकी पहचान और वेरिफिकेशन किया जा रहा है. मुख्य रूप से उन लोगों पर ध्यान दिया जा रहा है जो बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल बॉर्डर इलाकों से आए हैं और अब UP के अलग-अलग शहरों में झुग्गियों में रह रहे हैं या काम कर रहे हैं.
यह अभियान वाराणसी में भी शुरू हो गया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. ACP अतुल अंजन त्रिपाठी ने कहा कि वाराणसी एक संवेदनशील शहर है जहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं, इसलिए कड़ी निगरानी जरूरी है. शहर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े ज्वेलरी बाजारों में से एक भी है.