menu-icon
India Daily

आशिक के प्यार में पागल पत्नी ने की फौजी पति की हत्या, हाथ-पैर-सिर काटकर पॉलिथीन में फेंका; बेटी के शक होने पर हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही फौजी पति की दर्दनाक हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh Crime News
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही फौजी पति की दर्दनाक हत्या कर दी. हत्या इतनी बेरहमी से की गई कि सुनकर रूह कांप उठे.

पूरा मामला बलिया कोतवाली क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, फौजी देवेंद्र की पत्नी का संबंध अनिल यादव नाम के युवक से था. दोनों के बीच चल रहे अवैध रिश्ते में देवेंद्र परेशानी बन रहा था. इसलिए दोनों ने मिलकर उसका कत्ल करने की खौफनाक साजिश रच डाली.

पत्नी ने की फौजी पति की हत्या

पत्नी और आरोपी प्रेमी ने मिलकर फौजी पति देवेंद्र की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए—हाथ, पैर तर और सिक काटकर पॉलिथीन में पैक किया गया. पहचान छिपाने के लिए शव के अलग-अलग हिस्से अलग-अलग जगह फेंक दिए गए. दोनों हाथ-पैर बगीचे में और सिर-धड़ कुएं में फेंक दिया गया.

बेटी ने की वारदात का पर्दाफाश 

इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश तब हुआ जब फौजी की बेटी को कुछ शक हुआ. उसने अपनी सूझबूझ से पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब छानबीन की, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई. आरोपी अनिल यादव की पुलिस से मुठभेड़ भी हुई, जिसमें उसे गोली लगी. उसका एक साथी सतीश गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.