menu-icon
India Daily

"अवॉर्ड जीतने वाला इंदौर, लेकिन दूषित पानी पीने से लोगों की मौत", अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को इंदौर में दूषित पीने के पानी से हुई मौतों और बीमारियों को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
Courtesy: X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को इंदौर में दूषित पीने के पानी से हुई मौतों और बीमारियों को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने स्वच्छता पुरस्कारों की सच्चाई और नदी पुनर्जीवन पर सरकार के दावों पर भी सवाल उठाया.

140 से ज्यादा लोग हुए थे बीमार

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में कथित तौर पर दूषित पानी पीने से कम से कम चार लोगों की मौत और 140 से ज्यादा लोगों के बीमार पड़ने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कई चौंकाने वाली बाते कहीं. उन्होंने कहा कि, "इंदौर जैसे शहर में ऐसी त्रासदी हुई जिसे बार-बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बताया जाता है. हमने कई बार सुना है कि देश के कुछ शहरों को स्वच्छता के लिए कई पुरस्कार मिले हैं. इंदौर भी ऐसा ही एक शहर है, फिर भी पीने के पानी की स्थिति इतनी खराब है कि इसे पीने वालों की मौत हो गई है और कई अन्य बीमार हैं."

यमुना में नहाने पर होगी खजुली

बीजेपी पर निशाना साधते हुए, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जब उनसे सवाल किया जाता है तो पार्टी जवाबदेही से बचती है. यादव ने कहा, "जब बीजेपी से इस बारे में पूछा गया, तो आप सोच भी नहीं सकते कि उन्होंने जवाब देने के बजाय कैसा व्यवहार किया. ये वही लोग हैं जिन्होंने कहा था कि वह मां गंगा को साफ करेंगे," उन्होंने आगे कहा कि प्रदूषित नदियां खराब शासन को दर्शाती हैं. "अगर कोई मां गंगा का पानी पीता है, तो वह बीमार पड़ जाएगा और अगर वे दिल्ली में यमुना में नहाते हैं तो उन्हें खुजली होगी."

कैबिनेट मंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की

इस बीच, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से पूरे समर्थन का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि लगभग 198 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से ज्यादातर लोग अब स्थिर हैं. बता दें कि सरकार इलाज मुफ्त में दे रही है और पहले से किए गए खर्चों की भरपाई भी की जा रही है.