menu-icon
India Daily

नोएडा आने वाले यात्री ध्यान दें, ताज हाईवे 3 महीने के लिए किया गया डायवर्ट, जानें क्या है नया रूट

जून में अधिकारियों ने अंडरपास के दूसरे हिस्से बिसरख से गौर चौक तक को बंद कर दिया और निर्माण कार्य के दौरान यातायात को सर्विस लेन पर स्थानांतरित कर दिया. काम का वह हिस्सा अब लगभग पूरा हो चुका है. यह अंडरपास 700 मीटर लंबा होगा और गौर चौक पर ताज हाईवे के किनारे-किनारे चलेगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Attention Noida commuters Taj Highway diverted for 3 months UP
Courtesy: Social Media

Taj Highway diverted: ताज हाईवे पर यातायात सोमवार, 6 अक्टूबर से तीन महीने के लिए सर्विस लेन पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा. नोएडा के यात्रियों को इससे मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. अधिकारियों के अनुसार, तिगरी गोलचक्कर और गौर चौक के बीच अंडरपास के निर्माण कार्य के लिए वाहनों की आवाजाही को स्थानांतरित करना जरूरी था. 

उन्होंने आगे बताया कि सोमवार से मज़दूर अंडरपास की खुदाई शुरू कर देंगे, जिससे प्रमुख मार्गों पर भारी यातायात की संभावना है.इस डायवर्जन से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक पर ट्रैफिक जाम की संभावना है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर ने बताया कि खुदाई के दौरान मुख्य सड़क बंद रहेगी. उन्होंने बताया कि अंडरपास का लगभग 35% काम पूरा हो चुका है और पूरा प्रोजेक्ट अगले साल मई तक पूरा हो जाएगा.

बिसरख से गौर चौक तक को बंद कर दिया गया

जून में अधिकारियों ने अंडरपास के दूसरे हिस्से बिसरख से गौर चौक तक को बंद कर दिया और निर्माण कार्य के दौरान यातायात को सर्विस लेन पर स्थानांतरित कर दिया. काम का वह हिस्सा अब लगभग पूरा हो चुका है. यह अंडरपास 700 मीटर लंबा होगा और गौर चौक पर ताज हाईवे के किनारे-किनारे चलेगा. यह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इस व्यस्त इलाके में यातायात को कम करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है.

छह लेन वाला यह अंडरपास ग्रेटर नोएडा, गौर सिटी और डीएमई को सीधे जोड़ेगा, जिससे वाहनों को गौर चौक से बचने में मदद मिलेगी. अंडरपास का आधा हिस्सा (350 मीटर) चौक के दोनों ओर है. इस परियोजना पर लगभग 92 करोड़ रुपये खर्च होंगे. गौर सिटी निवासी अमरजीत ने कहा, "इस रास्ते पर पहले से ही भारी ट्रैफ़िक रहता है. गौर सिटी और ग़ाज़ियाबाद से लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं."