menu-icon
India Daily

ऑन-ड्यूटी सब-इंस्पेक्टर के साथ महिला ने की बदतमीजी, थाने में घुसकर की मारपीट; Video में देखें कैसे बिना खौफ के रची साजिश

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने महिला पुलिस अधिकारी पर हमला किया और उनके साथ बदसलूकी की. यह घटना उस समय हुई जब महिला अपनी पुरानी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: X

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ट्रांस यमुना थाने से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला ने महिला पुलिस अधिकारी पर हमला किया और बदसलूकी की. यह घटना उस समय हुई जब महिला अपनी पुरानी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. 

पुलिस के अनुसार, सितंबर 2024 में महिला ने चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिस पर जनवरी 2025 में अंतिम रिपोर्ट दर्ज हुई, लेकिन फिर भी वह हंगामा करने थाने पहुंच गई और पुलिस से उलझ गई. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला झूठे आरोप लगाती नजर आ रही है.

महिला ने जानबूझकर किया हंगामा 

वीडियो में महिला थाने में एक महिला सब-इंस्पेक्टर से झगड़ती नजर आ रही है. वह हाथ ऊपर करके गुस्से में बात कर रही है, जबकि पुलिस उसे शांत करने की कोशिश कर रही है. महिला ने पहले थाना प्रभारी के साथ बदसलूकी की और फिर महिला सब-इंस्पेक्टर को धक्का देना शुरू कर दिया.

पुलिस का कहना है कि महिला ने जानबूझकर हंगामा किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में वह आगरा पुलिस को बदनाम करने के लिए छेड़छाड़ और मारपीट के झूठे आरोप लगा रही है.

महिला ने पुलिस पर लगाए झूठे आरोप

पुलिस के मुताबिक, महिला ने सितंबर 2024 में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद जनवरी 2025 में मामला बंद कर दिया गया था, लेकिन महिला फिर से थाने पहुंच गई और अपनी शिकायत दोबारा खोलने की मांग करने लगी. पुलिस ने जब उसे समझाया तो वह भड़क गई और हंगामा करने लगी. महिला ने पहले महिला पुलिसकर्मी को धक्का दिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इसके बाद महिला ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसमें उसने पुलिस पर झूठे आरोप लगाए.