Property Dealer Murder: वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. सिंहपुर गांव स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी में सुबह करीब नौ बजे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम (54) की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश मृतक की बाइक के पास आकर कनपटी पर गोली मारते और फिर फरार होते दिख रहे हैं.
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार सुबह महेंद्र गौतम अपनी बाइक पर सवार होकर अरिहंत नगर कॉलोनी से गुजर रहे थे. तभी दो नकाबपोश बदमाश, जो बाइक पर सवार थे, उनका पीछा करते हुए आए. बदमाशों ने महेंद्र की बाइक को रोकने की कोशिश की और फिर पिस्तौल निकालकर उनकी कनपटी पर सटाकर तीन राउंड गोली चलाई. पहली गोली महेंद्र की कनपटी पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद बदमाशों ने दो और गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली उनकी गर्दन पर और दूसरी उनकी बाइक पर लगी. खून से लथपथ महेंद्र को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वाराणसी के सारनाथ में बाइक सवार 2 बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर महेंद्र गौतम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। महेंद्र को कनपटी और गले में गोली लगी। मौके पर हुई दर्दनाक मौत। pic.twitter.com/QZzLh5gTYs
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 21, 2025
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पूरी घटना साफ तौर पर कैद हुई है. फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार बदमाश महेंद्र के करीब आते हैं, उन पर गोली चलाते हैं और फिर तेजी से भाग निकलते हैं. यह फुटेज पुलिस जांच के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य बन गया है. पुलिस ने आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जुटानी शुरू कर दी है ताकि बदमाशों की पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही सारनाथ थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या प्रॉपर्टी विवाद हो सकता है, क्योंकि महेंद्र गौतम कॉलोनाइजर के रूप में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. पुलिस ने आसपास के लोगों और महेंद्र के परिजनों से पूछताछ शुरू की है.