menu-icon
India Daily

IFA के फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने आगरा दी जान, तो कैप्टन पत्नी ने 250 KM दूर दिल्ली में मौत को लगाया गले

Agra Couple Committed Suicide: आगरा के रहने वाले एक दंपत्ति ने आत्महत्या कर ली. इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति ने आगरा में मौत को गले लगाया, जबकि सेना में कैप्टन उनकी पत्नी ने दिल्ली में अपनी जान दी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट की कैप्टन पत्नी ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें अपने पति के साथ मिलकर अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
Agra Couple Committed Suicide

Agra Couple Committed Suicide: आगरा के एक दंपत्ति ने अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है. फिलहाल, अधिकारी इस मामले की पड़ताल में जुटे हैं. कहा जा रहा है कि पति ने आगरा में जबकि 250 किलोमीटर दूर दिल्ली में पत्नी ने जान दी.

मृत दंपत्ति की पहचान IAF फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल दीप और आर्मी कैप्टन रेणु तंवर के रूप में हुई है. कैप्टन तंवर ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें अपने पति के साथ मिलकर अंतिम संस्कार करने का अनुरोध किया गया है. फिलहाल, आत्महत्या के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए परिवार की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात थे दीप

फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीन दयाल दीप (32) आगरा के खेरिया वायुसेना स्टेशन पर तैनात थे और उनकी पत्नी कैप्टन रेणु तंवर उसी शहर के मिलिट्री अस्पताल में तैनात थीं. कैप्टन तंवर अपनी मां के इलाज के लिए दिल्ली आई थीं. उनका शव मंगलवार सुबह दिल्ली कैंट के ऑफिसर्स मेस में मिला, जबकि दीप का शव बाद में उनके सहकर्मियों ने आगरा के क्वार्टर में लटका हुआ पाया.

दिल्ली पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें आर्मी ऑफिसर ने लिखा है कि उसका अंतिम संस्कार उसके पति के साथ ही किया जाए. हालांकि, आगरा में पति के क्वार्टर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आगरा के डिप्टी डीसीपी (शहर) सूरज कुमार राय ने बताया कि उन्हें एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों ने घटना की जानकारी दी.

स्टेशन के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात को दीप, जो मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे, अपने सहकर्मियों के साथ खाना खा रहे थे. इस दौरान वे सभी से ठीक से बातचीत कर रहे थे और हंसी-मजाक भी कर रहे थे. खाना खाने के बाद दीप ने साथियों को गुडनाइट कहा और अपने क्वार्टर में चले गए. 

मंगलवार को जब दीप देर तक नहीं उठे, तो स्टाफ ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दीप को मृत पाया. आगरा के एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत का कारण दम घुटना बताया गया है. उन्होंने कहा कि दीप का परिवार आगरा जा रहा है और उसकी मौत के पीछे संभावित कारणों के बारे में जानकारी दे सकता है.

दीप और रेणु ने की थी लव मैरिज

इस बीच, दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कैप्टन तंवर अपने भाई सुमित और मां कौशल्या के साथ 14 अक्टूबर को रात 8 बजे गेस्टहाउस पहुंची थीं. वे राजस्थान की रहने वाली थीं.
गरुड़ शरत ऑफिसर्स मेस में तैनात हवलदार दिनेश कुमार ने पुलिस को अधिकारी की आत्महत्या के बारे में सूचित किया. दिल्ली के एक पुलिसकर्मी ने कहा कि जब उसने आत्महत्या की, तब उसकी मां और भाई एम्स में थे. हमें उसके पति के बारे में बाद में पता चला. दोनों ने लव मैरिज की थी.