menu-icon
India Daily

गोरखपुर में खाने में नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी 8वीं की छात्रा, मां-बाप ने 'सोने का नाटक' कर पकड़ा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक 15 साल की किशोरी अपने ही परिवार को नशीला खाना खिलाकर आधी रात को प्रेमी से मिलने जाती थी.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
गोरखपुर में खाने में नींद की दवा देकर प्रेमी से मिलती थी 8वीं की छात्रा, मां-बाप ने 'सोने का नाटक' कर पकड़ा
Courtesy: AI

उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गुलरिहा थाना क्षेत्र में एक 15 साल की किशोरी अपने ही परिवार को नशीला खाना खिलाकर आधी रात को प्रेमी से मिलने जाती थी. इस साजिश का खुलासा तब हुआ जब माता-पिता ने शक होने पर खाने का त्याग किया और बेटी को रंगेहाथ पकड़ लिया.

खाने के बाद सबको क्यों आती थी गहरी नींद?

किशोरी के पिता मुंबई में काम करते हैं और हाल ही में घर लौटे थे. उन्होंने गौर किया कि रात का खाना खाते ही उन्हें, उनकी पत्नी और बुजुर्ग मां को असामान्य रूप से बहुत गहरी नींद आने लगती थी. जब उन्होंने परिवार से चर्चा की, तो पता चला कि सबके साथ ऐसा ही हो रहा है. बेटी के व्यवहार में आए बदलाव और रात को खाना खिलाते समय उसकी अत्यधिक सक्रियता ने पिता के मन में शक पैदा कर दिया.

माता-पिता का मास्टरप्लान और खुलासा

बेटी की सच्चाई जानने के लिए माता-पिता ने एक योजना बनाई. 3 जनवरी की रात को उन्होंने खाना तो लिया, लेकिन उसे खाया नहीं बल्कि चुपके से छिपा दिया. इसके बाद वे अपने कमरे में जाकर सोने का नाटक करने लगे. रात करीब 11:30 बजे जैसे ही आहट हुई, उन्होंने देखा कि बेटी शॉल ओढ़कर दबे पांव घर से निकल रही है. पीछा करने पर पता चला कि वह 200 मीटर दूर पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक के घर में दाखिल हुई, जहां दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया गया.

प्रेमी ने रची थी बेहोशी की साजिश

पूछताछ में नाबालिग छात्रा ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि वह पिछले एक साल से पड़ोसी युवक के संपर्क में थी. युवक ने ही उसे मोबाइल फोन दिया था और बातचीत के दौरान उसका माइंड वॉश कर दिया था. रात में मिलने में कोई बाधा न आए, इसके लिए युवक ने ही उसे खाने में नींद की दवा मिलाने का आइडिया दिया और दवा लाकर भी दी.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

पकड़े जाने के बाद अगले दिन गांव में पंचायत बुलाई गई, जहां युवक ने माफी मांगी. पंचायत के बाद भी उसका रवैया नहीं बदला और उसने किशोरी के पिता को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पिता ने शनिवार को गुलरिहा थाने में गुहार लगाई. थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है. फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.