menu-icon
India Daily

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का बदला मूड, कई जगह हो सकती है बिजली कड़कने के साथ बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदल रहा है, 3 से 7 मई तक कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट होगी और गर्मी से राहत मिलेगी. कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का बदला मूड, कई जगह हो सकती है बिजली कड़कने के साथ बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट
Courtesy: social media

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में गुरुवार को दोपहर तक तेज धूप और गर्म हवाओं का असर पूरे प्रदेश में महसूस किया गया. जयपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर जैसे कई शहरों में लू के थपेड़ों ने जनजीवन को प्रभावित किया. दोपहर के समय हवा में उमस और तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों को बेहाल कर दिया. लेकिन जैसे-जैसे शाम हुई, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट ली और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की बारिश ने लोगों को कुछ राहत दी.

मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बारिश दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बूंदाबांदी देखी गई. हालांकि, गर्म हवाओं का असर जारी रहा और कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रही.

जैसलमेर में पारा 46.7 डिग्री पर पहुंचा

राज्य में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया, जहां पारा 46.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक था. अन्य शहरों में भी तापमान 40 डिग्री के पार रहा, जैसे कोटा 43.2°C, चित्तौड़गढ़ 45°C, बाड़मेर 46.1°C और बीकानेर 44.9°C.

रात के तापमान में भी रहा उबाल

कम से कम तापमान भी सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. बीकानेर में रात का तापमान 31.6 डिग्री रहा, वहीं माउंट आबू ने सबसे ठंडा रात का तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आने वाले दिनों में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभागों में आंधी, मेघगर्जन और बारिश की संभावना है. 3 से 7 मई तक मौसम में बदलाव रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.