menu-icon
India Daily

IPL 2025, GT vs SRH: खूब जमेगा रंग जब टकराएंगे दो यार, कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस सीजन में दूसरी बार गुजरात और हैदराबाद आमने-सामने होगी. पिछले मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL 2025, GT vs SRH
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और सनराजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस सीजन में दूसरी बार गुजरात और हैदराबाद आमने-सामने होगी. पिछले मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंद दिया था. 

टाइटन्स ने अभी तक प्लेऑफ़ में जगह नहीं बनाई है, लेकिन वे निश्चित रूप से फिनिश लाइन देख सकते हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ अपने पिछले गेम को भूलना चाहेगी. यह मैच SRH के लिए जीतना ज़रूरी है , जो तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि GT , जो वर्तमान में चौथे स्थान पर है, प्लेऑफ़ स्थान सुरक्षित करने के लिए तालिका में ऊपर उठने की कोशिश करेगी. SRH जीत के लिए बेताब है. 

संभाविक प्लेइंग XI

जीटी संभाविक प्लेइंग XI: शुबमन गिल (C), साई सुदर्शन, जोस बटलर (WK), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वाशिंगटन सुंदर , राहुल तेवतिया, राशिद खान , साई किशोर, मोहम्मद सिराज , प्रिसिध कृष्णा

इम्पैक्ट सब: करीम जनत/ईशांत शर्मा

SRH संभाविक प्लेइंग XI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा , इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (WK), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (C), हर्षल पटेल , सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी

इम्पैक्ट सब: मोहम्मद शमी