menu-icon
India Daily

ससुराल के सामने पति हथकड़ी पहनकर बनाता है चाय, दुकान का नाम रखा '498ए टी कैफे', जानें क्या है पूरा माजरा

कृष्ण कुमार धाकड़ नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के कथित झूठे आरोपों के खिलाफ एक चाय की दुकान खोली है, जिसका नाम है '498A टी कैफे'. इस दुकान की खासियत यह है कि कृष्ण हाथों में हथकड़ी पहनकर चाय परोसते हैं, जो उनके कानूनी संघर्ष और मानसिक पीड़ा का प्रतीक है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rajasthan News
Courtesy: social media

Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले के अंता कस्बे में एक अनोखा विरोध देखने को मिल रहा है. यहां कृष्ण कुमार धाकड़ नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए दहेज प्रताड़ना के कथित झूठे आरोपों के खिलाफ एक चाय की दुकान खोली है, जिसका नाम है '498A टी कैफे'. इस दुकान की खासियत यह है कि कृष्ण हाथों में हथकड़ी पहनकर चाय परोसते हैं, जो उनके कानूनी संघर्ष और मानसिक पीड़ा का प्रतीक है. यह अनोखा कदम उनकी न्याय की गुहार को लोगों तक पहुंचाने का तरीका है.

ससुराल के सामने पति हथकड़ी पहनकर बनाता है चाय

कृष्ण कुमार धाकड़ मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अठाना गांव के रहने वाले हैं. साल 2018 में उनकी शादी राजस्थान के अंता में हुई थी. शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मधुमक्खी पालन का व्यवसाय शुरू किया, जो काफी सफल रहा. लेकिन 2022 में उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना (IPC धारा 498A) और भरण-पोषण (धारा 125) का केस दर्ज कराया. कृष्ण का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं और इनके कारण उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. वे पिछले तीन साल से कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, जिससे उनकी मानसिक और आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है.

कानूनी प्रक्रिया से तंग आकर कृष्ण ने उठाया ऐसा कदम

न्याय में देरी और कानूनी प्रक्रिया से तंग आकर कृष्ण ने यह अनोखा कदम उठाया. उन्होंने अपनी ससुराल के पास ही '498A टी कैफे' खोला, जहां वे हथकड़ी पहनकर चाय बेचते हैं. दुकान पर लगे बैनरों पर लिखा है, "जब तक नहीं मिलता न्याय, तब तक उबलती रहेगी चाय" और "आओ चाय पर करें चर्चा, 125 में कितना देना पड़ेगा खर्चा." ये नारे उनके दर्द और कानून के कथित दुरुपयोग को दर्शाते हैं. कृष्ण का कहना है कि वे अपनी बूढ़ी मां के लिए जी रहे हैं और इस दुकान के जरिए लोगों को जागरूक करना चाहते हैं.

पत्नी ने लगाया पैसे मांगने और मारपीट करने का आरोप

कृष्ण की पत्नी का कहना है कि उन्होंने दहेज के लिए पैसे मांगे और मारपीट की, जिसके कारण केस दर्ज हुआ. यह मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इसे कानूनी प्रणाली में देरी का प्रतीक मान रहे हैं. '498A टी कैफे' न सिर्फ चाय की दुकान है, बल्कि एक मूक आंदोलन है, जो न्याय की मांग कर रहा है.