menu-icon
India Daily

रील बनाने के चक्कर में निर्जला एकादशी पर बीच सड़क शख्स ने लोगों को पिलाई शराब, फिर पुलिस ने सिखाया जबरदस्त सबक

Viral Video: जयपुर के मानसरोवर इलाके में सोशल मीडिया के चर्चित इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने निर्जला एकादशी जैसे पवित्र दिन पर बीच सड़क पर शराब और बीयर बांटी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Youtuber Lappu Sachin
Courtesy: X

Youtuber Lappu Sachin: जयपुर के मानसरोवर इलाके में सोशल मीडिया के चर्चित इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने एक ऐसा काम कर डाला, जिससे पूरे शहर में बवाल मच गया. दरअसल, निर्जला एकादशी जैसे पवित्र दिन पर, जब लोग उपवास रखकर जल और शरबत बांटते हैं, उसी दिन लप्पू सचिन और उसके कुछ साथियों ने बीच सड़क पर शराब और बीयर बांटी.

इस पूरी घटना का वीडियो खुद लप्पू सचिन ने बनवाया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब और बीयर की बोतलें रखी गई थीं और राह चलते लोगों को रुकवाकर फ्री में पिलाई जा रही थी. लोगों को खुलेआम पीने के लिए उकसाया गया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची.

लप्पू सचिन को किया गिरफ्तार

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, धार्मिक संगठनों में गुस्सा फैल गया. भारी विरोध के बाद जयपुर पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण, दिगंत आनंद ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद मानसरोवर थाने की पुलिस ने गाड़ी नंबर के जरिए मामले की तह तक पहुंची और मुख्य आरोपी लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि इस हरकत में उसके साथ प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित नाम के युवक भी शामिल थे. इन सभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

धार्मिक भावनाओं को पहुंचाया ठेस

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन्होंने यह वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यूज और फॉलोवर्स के लिए बनाया था. लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि निर्जला एकादशी जैसे पवित्र दिन पर ऐसा करना लोगों को कितना आहत कर सकता है. अब ये सभी आरोपी अपनी गलती मानते हुए माफी मांग रहे हैं.