menu-icon
India Daily

Rajasthan Drugs Case: ड्रग्स की गिरफ्त में इंटरनेट सेंसेशन! इंस्टा स्टार भाविका चौधरी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Rajasthan Drugs Case: राजस्थान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भाविका चौधरी को 150 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ बस में यात्रा करते समय गिरफ्तार किया गया. पुलिस को इस गिरफ्तारी से मादक पदार्थों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. भाविका सोशल मीडिया पर 83K फॉलोअर्स के साथ एक लोकप्रिय चेहरा है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Insta star Bhavika Choudhary arrested with drugs
Courtesy: Social Media

Rajasthan Drugs Case: राजस्थान के जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र में पुलिस ने एक चौंकाने वाली कार्रवाई करते हुए जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी चितलवाना थानाक्षेत्र के सिवाड़ा चौकी पर उस समय हुई जब आरोपी महिला एक रोडवेज बस से गुजरात जा रही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर गुजरात जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सिवाड़ा चौकी पर तैनात कांस्टेबल कमलेश और लक्ष्मण ने रोडवेज बस को रोका और महिला की तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से 150 ग्राम एमडी बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी कीमत होती है.

आरोपी महिला की पहचान 

जब आरोपी महिला की पहचान की गई तो सामने आया कि वह सोशल मीडिया पर एक चर्चित इन्फ्लुएंसर है. भंवरी उर्फ भाविका चौधरी के इंस्टाग्राम पर 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह विभिन्न ट्रेंडिंग वीडियो और ग्लैमर कंटेंट के लिए जानी जाती है. सोशल मीडिया पर उसकी लोकप्रियता देखते हुए यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है.

आरोपी से पूछताछ जारी

भाविका चौधरी बाड़मेर से गुजरात की ओर जा रही थी. हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते वह सांचौर क्षेत्र में ही पकड़ी गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कौन-से नेटवर्क काम कर रहे हैं.

बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद 

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में और लोग भी शामिल हैं और क्या सोशल मीडिया के जरिए किसी तरह का नेटवर्क या प्रचार इसके लिए किया जा रहा था. इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की उम्मीद है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

यह कार्रवाई एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि लोकप्रियता और सोशल मीडिया छवि किसी व्यक्ति के असली उद्देश्य को छिपा नहीं सकती. पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क के बारे में खुलासा हो सकता है.