menu-icon
India Daily

'मैंने खुद फिल्म देखी है...', कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'उदयपुर फाइल्स' को रिलीज करने की मांग

2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म ‘Udaipur Files’ की रिलीज से पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उस पर रोक लगा दी है. कोर्ट के फैसले के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज के लिए हस्तक्षेप की मांग की है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Udaipur Files
Courtesy: Social Media

Udaipur Files: 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की निर्मम हत्या पर आधारित फिल्म ‘Udaipur Files’ की रिलीज से ठीक पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म की रिलीज टल गई है. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को दो दिन में केंद्र सरकार के सामने अपनी चिंताएं रखने का निर्देश भी दिया है.

कोर्ट के फैसले के बाद कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म उनके पति की सच्ची कहानी है और इसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं है.

'मैंने खुद फिल्म देखी...'

जशोदा देवी ने अपनी चिट्ठी में लिखा, 'मैंने खुद फिल्म देखी है. यह बस उनके कत्ल की कहानी है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.' उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म को रोकने के पीछे कुछ ताकतवर वकील, जैसे कपिल सिब्बल और कुछ मुस्लिम संगठनों का हाथ है, जो नहीं चाहते कि सच लोगों तक पहुंचे.

जशोदा देवी ने PM मोदी से मिलने की मांग

जशोदा देवी ने प्रधानमंत्री से खुद और अपने दो बेटों के लिए व्यक्तिगत मुलाकात की मांग भी की है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार अब तक इंसाफ से वंचित है और उनकी बात सिर्फ देश का प्रधानमंत्री ही सुन सकता है.

कन्हैयालाल के बेटे यश टेली ने कहा, 'मेरे पापा के कातिल अब तक खुले घूम रहे हैं. केस तीन साल से लटका हुआ है. आखिर हमें इंसाफ कब मिलेगा?' यश की ये बातें दर्शाती हैं कि परिवार को अब भी न्याय की प्रतीक्षा है.

क्या है कन्हैयालाल हत्याकांड?

28 जून 2022 को दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में दो युवकों मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपियों ने हत्या का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाला, जिससे पूरे देश में गुस्से और डर का माहौल फैल गया था.

‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद क्यों?

फिल्म 'Udaipur Files' इसी हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है. पीड़ित परिवार का मानना है कि यह फिल्म उनके दर्द और सच्चाई को सामने लाने का जरिया है, जिसे किसी भी कीमत पर रोका नहीं जाना चाहिए.